म्यूनिख: बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड सर्ज गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और बुधवार को पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग फुटबॉल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
जर्मनी के इस क्लब ने मंगलवार को कहा कि 25 साल के गनेबरी की हालत ठीक है और वह अपने घर में पृथकवास पर हैं.
बायर्न के कोच हेंसी फ्लिक ने इससे पहले कहा था कि गले में दर्द की शिकायत के बाद गनेबरी ने ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया.
महिला फुटबॉल: कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया IWL
गनेबरी अक्टूबर में भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और तब वह एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ बायर्न के चैंपियन्स लीग के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. वह बुंदेसलीगा में एनट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट के खिलाफ टीम की 5-0 से जीत के दौरान भी नहीं खेले थे.