ETV Bharat / sports

सीटल और सान जोस ने मेजर सॉकर लीग में गोल रहित ड्रा खेला - सीटल और सान

सीटल और सान जोस के बीच मेजर सॉकर लीग में खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रा रहा.

Seattle Sounders vs San Jose
Seattle Sounders vs San Jose
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:44 PM IST

लेक ब्यूना : सीटल के गोलकीपर स्टेफान फ्रेई ने आठ बचाव कर शानदार प्रदर्शन किया जिससे मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में उसके और सान जोस के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रा रहा.

सान जोस के खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से काफी परेशानी हुई, हालांकि उन्होंने कुल 28 शॉट लगाये लेकिन वे गोलकीपर को पछाड़ने में असफल रहे.

लीग के बहाली के बाद ग्रुप का यह पहला मैच था, इसी ग्रुप में 10 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद एफसी डालास को टूर्नामेंट से हटा दिया गया था.

दोनों टीमों ने ब्लैक लाइव्स मैटर्स टी-शर्ट पहनने वाले खिलाड़ियों और कोचों के साथ मैच शुरू होने से पहले एक संक्षिप्त ब्लैक लाइव्स मैटर डिस्प्ले में भाग लिया और टीम के कप्तानों ने अपने आर्म्बैंड पर बीएलएम अक्षर अंकित किए.

लेक ब्यूना : सीटल के गोलकीपर स्टेफान फ्रेई ने आठ बचाव कर शानदार प्रदर्शन किया जिससे मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में उसके और सान जोस के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रा रहा.

सान जोस के खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से काफी परेशानी हुई, हालांकि उन्होंने कुल 28 शॉट लगाये लेकिन वे गोलकीपर को पछाड़ने में असफल रहे.

लीग के बहाली के बाद ग्रुप का यह पहला मैच था, इसी ग्रुप में 10 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद एफसी डालास को टूर्नामेंट से हटा दिया गया था.

दोनों टीमों ने ब्लैक लाइव्स मैटर्स टी-शर्ट पहनने वाले खिलाड़ियों और कोचों के साथ मैच शुरू होने से पहले एक संक्षिप्त ब्लैक लाइव्स मैटर डिस्प्ले में भाग लिया और टीम के कप्तानों ने अपने आर्म्बैंड पर बीएलएम अक्षर अंकित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.