ETV Bharat / sports

एससी ईस्ट बंगाल के एंटोनियो पेरोसेविच पर पांच मैच का प्रतिबंध, एक लाख रुपये का जुर्माना

यह घटना यहां 17 दिसंबर को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ एससी ईस्ट बंगाल के मैच के दौरान हुई जिसे कोलकाता की टीम ने 0-2 से गंवाया था.

SC East Bengal's Antonio Perosevich banned for five matches, fined Rs 1 lakh
SC East Bengal's Antonio Perosevich banned for five matches, fined Rs 1 lakh
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 2:58 PM IST

मडगांव: एससी ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी एंटोनियो पेरोसेविच पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (ISL) मैच के दौरान ‘मैच अधिकारी के प्रति हिंसक बर्ताव’ के लिए पांच मैच का प्रतिबंध और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

यह घटना यहां 17 दिसंबर को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ एससी ईस्ट बंगाल के मैच के दौरान हुई जिसे कोलकाता की टीम ने 0-2 से गंवाया था.

आईएसएल ने बयान में कहा, "मंगलवार को अनुशासन समिति के फैसले के अनुसार पेरोसेविच को सूचित कर दिया गया है कि दोबारा ऐसा उल्लंघन करने पर और अधिक कड़ी सजा दी जा सकती है."

ये भी पढ़ें- ईस्ट बंगाल एससी ने रेनेडी सिंह को अंतरिम मुख्य कोच चुना

उन्होंने कहा, "अगर खिलाड़ी और क्लब अपील करना चाहते हैं तो उनके पास 10 दिन का समय है."

क्रोएशिया का यह 29 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही एक मैच में स्वत: निलंबन का सामना कर रहा है और वह 24 जनवरी को हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेगा.

एससी ईस्ट बंगाल की टीम चार हार और चार ड्रॉ के बाद आईएसएल अंक तालिका में अभी निचले पायदान पर है. मौजूदा सत्र के आठ मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने के बाद मंगलवार को टीम ने मुख्य कोच जोस मैनुएल डियाज को बर्खास्त कर दिया.

पूर्व भारतीय कप्तान और सहायक कोच रेनेडी सिंह को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

मडगांव: एससी ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी एंटोनियो पेरोसेविच पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (ISL) मैच के दौरान ‘मैच अधिकारी के प्रति हिंसक बर्ताव’ के लिए पांच मैच का प्रतिबंध और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

यह घटना यहां 17 दिसंबर को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ एससी ईस्ट बंगाल के मैच के दौरान हुई जिसे कोलकाता की टीम ने 0-2 से गंवाया था.

आईएसएल ने बयान में कहा, "मंगलवार को अनुशासन समिति के फैसले के अनुसार पेरोसेविच को सूचित कर दिया गया है कि दोबारा ऐसा उल्लंघन करने पर और अधिक कड़ी सजा दी जा सकती है."

ये भी पढ़ें- ईस्ट बंगाल एससी ने रेनेडी सिंह को अंतरिम मुख्य कोच चुना

उन्होंने कहा, "अगर खिलाड़ी और क्लब अपील करना चाहते हैं तो उनके पास 10 दिन का समय है."

क्रोएशिया का यह 29 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही एक मैच में स्वत: निलंबन का सामना कर रहा है और वह 24 जनवरी को हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेगा.

एससी ईस्ट बंगाल की टीम चार हार और चार ड्रॉ के बाद आईएसएल अंक तालिका में अभी निचले पायदान पर है. मौजूदा सत्र के आठ मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने के बाद मंगलवार को टीम ने मुख्य कोच जोस मैनुएल डियाज को बर्खास्त कर दिया.

पूर्व भारतीय कप्तान और सहायक कोच रेनेडी सिंह को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.