कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट गलत कारणों से सुर्खियों में है जहां ईस्ट बंगाल के इंग्लैंड के स्टार कोच रॉबी फाउलर पर एफसी गोवा के खिलाफ मैच के बाद रेफरी के खिलाफ कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी के लिए कम से कम पांच मैचों का प्रतिबंध और छह लाख रुपये जुर्माना लग सकता है.
मडगांव में 29 जनवरी को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एफसी गोवा के खिलाफ 1-1 ड्रॉ से हताश फाउलर ने कथित तौर कहा कि रैफरी 'इंग्लिश विरोधी या ईस्ट बंगाल विरोधी' था.
इंग्लैंड के इस पूर्व फुटबॉलर की ये टिप्पणी करते हुए वीडियो फुटेज नहीं मिल पाई है क्योंकि इसे हर जगह से डिलीट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- वेंकैया नायडू ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए शानदार प्रदर्शन को सराहा
आईएसएल के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, "मैच आयुक्त ने घटना के प्रति कड़ा रुख अपनाया है और मामला अनुशासनात्मक समिति के पास भेजा है जो बुधवार शाम फाउलर का पक्ष सुनने के बाद फैसला करेगी. अगर दोषी पाए गए तो उन्हें कम से कम पांच मैचों के प्रतिबंध और छह लाख रुपये जुर्माने का सामना करना होगा."