ETV Bharat / sports

संतोष ट्रॉफी: गोवा को हराकर फाइनल में पहुंचा पंजाब - फुटबॉल

15वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गोवा को 2-1 से हराकर पंजाब ने फाइनल में जगह बना ली है. हरजिंदर सिंह ने दागा विजयी गोल.

Santosh Trophy: Punjab Beats Goa to reach in finals
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 2:43 PM IST

लुधियाना: हरजिंदर सिंह के गोल की मदद से पंजाब ने शुक्रवार को गोवा को 2-1 से हराकर 15वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब की ये जीत 1983-84 के फाइनल में गोवा से मिली हार का बदला है.

Santosh Trophy: Punjab Beats Goa to reach in finals
Tweet

गुरुनानक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिली इस जीत के साथ पंजाब ने 1983-84 संतोष ट्रॉफी फाइनल में गोवा के हाथों मिली 0-1 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.

यह भी पढ़ें- इस फुटबॉल क्लब के खेल निदेशक पर लगा जुर्माना, रेफरी से किया गलत व्यवहार

पंजाब के लिए हरजिंदर सिंह ने विजयी गोल किया. 12वें मिनट में बढ़त पंजाब को बढ़त दिलाते हुए गोल जसप्रीत ने किया. गोवा ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया लेकिन मोहम्मद आसिफ के फ्रीकिक पर हरजिंदर ने गोल करते हुए पंजाब को विजयी बढ़त दिलाई. पंजाब ने अंत तक यह अंतर बरकरार रखा और फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की.

लुधियाना: हरजिंदर सिंह के गोल की मदद से पंजाब ने शुक्रवार को गोवा को 2-1 से हराकर 15वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब की ये जीत 1983-84 के फाइनल में गोवा से मिली हार का बदला है.

Santosh Trophy: Punjab Beats Goa to reach in finals
Tweet

गुरुनानक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिली इस जीत के साथ पंजाब ने 1983-84 संतोष ट्रॉफी फाइनल में गोवा के हाथों मिली 0-1 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.

यह भी पढ़ें- इस फुटबॉल क्लब के खेल निदेशक पर लगा जुर्माना, रेफरी से किया गलत व्यवहार

पंजाब के लिए हरजिंदर सिंह ने विजयी गोल किया. 12वें मिनट में बढ़त पंजाब को बढ़त दिलाते हुए गोल जसप्रीत ने किया. गोवा ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया लेकिन मोहम्मद आसिफ के फ्रीकिक पर हरजिंदर ने गोल करते हुए पंजाब को विजयी बढ़त दिलाई. पंजाब ने अंत तक यह अंतर बरकरार रखा और फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की.

Intro:Body:

लुधियाना: हरजिंदर सिंह के गोल की मदद से पंजाब ने शुक्रवार को गोवा को 2-1 से हराकर 15वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब की ये जीत 1983-84 के फाइनल में गोवा से मिली हार का बदला है.



गुरुनानक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिली इस जीत के साथ पंजाब ने 1983-84 संतोष ट्रॉफी फाइनल में गोवा के हाथों मिली 0-1 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.



पंजाब के लिए हरजिंदर सिंह ने विजयी गोल किया. 12वें मिनट में बढ़त पंजाब को बढ़त दिलाते हुए गोल जसप्रीत ने किया. गोवा ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया लेकिन मोहम्मद आसिफ के फ्रीकिक पर हरजिंदर ने गोल करते हुए पंजाब को विजयी बढ़त दिलाई. पंजाब ने अंत तक यह अंतर बरकरार रखा और फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.