ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ रोबर्ट लेवांडोवस्की का खेलना मुश्किल, जानिए वजह - Football news

पोलैंड के कोच पाउलो सोउसा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बायर्न म्यूनिख शायद लेवांडोवस्की को लंदन नहीं जाने देगा.

Robert lewandowski may miss match against england
Robert lewandowski may miss match against england
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:48 AM IST

वारसॉ: पोलैंड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोवस्की विश्व कप क्वालीफायर मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बाहर रह सकते हैं.

पोलैंड के कोच पाउलो सोउसा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बायर्न म्यूनिख शायद लेवांडोवस्की को लंदन नहीं जाने देगा.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

नियमों के अनुसार जो भी ब्रिटेन से जर्मनी आएगा उसे क्वारेंटीन में रहना होगा. अगर लेवांडोवस्की इंग्लैंड जाते हैं तो वो बायर्न म्यूनिख के लिए कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे जिसमें बुंडेस्लीगा में आरबी लिपजिग के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है.

पोलैंड फुटबॉल संघ बायर्न म्यूनिख और यूएफा के साथ चर्चा कर रहा है. सोउसा ने कहा, "फिलहाल मुझे नहीं पता कि लेवांडोवस्की के लिए खेलना संभव हो सकेगा की नहीं. पोलैंड फुटबॉल संघ यूएफा के साथ संपर्क कर रहा है."

वारसॉ: पोलैंड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोवस्की विश्व कप क्वालीफायर मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बाहर रह सकते हैं.

पोलैंड के कोच पाउलो सोउसा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बायर्न म्यूनिख शायद लेवांडोवस्की को लंदन नहीं जाने देगा.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

नियमों के अनुसार जो भी ब्रिटेन से जर्मनी आएगा उसे क्वारेंटीन में रहना होगा. अगर लेवांडोवस्की इंग्लैंड जाते हैं तो वो बायर्न म्यूनिख के लिए कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे जिसमें बुंडेस्लीगा में आरबी लिपजिग के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है.

पोलैंड फुटबॉल संघ बायर्न म्यूनिख और यूएफा के साथ चर्चा कर रहा है. सोउसा ने कहा, "फिलहाल मुझे नहीं पता कि लेवांडोवस्की के लिए खेलना संभव हो सकेगा की नहीं. पोलैंड फुटबॉल संघ यूएफा के साथ संपर्क कर रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.