बर्लिन : पोलैंड के स्ट्रक्षकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने जर्मन क्लब के साथ अपना करार बढ़ा लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय लेवांडोव्स्की अब जून 2023 तक बायर्न के साथ ही रहेंगे.
बायर्न के सीईओ कार्ल-हींज रुमेनिग ने कहा, " रॉबर्ट मेरे लिए दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर हैं और कई वर्षों से हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. हमें खुशी है कि वे लंबे समय तक बायर्न के लिए खेलेंगे."
लेवांडोव्स्की 2014 में जर्मन क्लब से जुड़े थे और अबतक 246 मैचों में 197 गोल कर चुके हैं.
बायर्न से जुड़ने के बाद उन्होंने तीन बार टॉप-स्कोरर (2016, 2018, 2019) की ट्रॉफी उठाई. क्लब के साथ उन्होंने पांच बार जर्मन लीग (2015, 2016, 2017, 2018, 2019) का खिताब जीता और दो बार जर्मन कप (2016, 2019) अपने नाम किया.
बायर्न ने इस सीजन अबतक जर्मन लीग में दो मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा.