कोलकाता: एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने मेसन तथा उनके पिता और टीम के मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले (चार फरवरी को खेले गये) में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया.
इस प्रतिबंध का मतलब ये हुआ कि टीम में स्ट्राइकर और डिफेंडर की दोहरी भूमिका निभाने वाले मेसन रीयल कश्मीर के बाकी बचे प्लेऑफ के चार मैचों को नहीं खेल पाएंगे.
ये भी पढ़ें- रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के फैंस कोच और उनके बेटे के निलंबन से निराश
एआईएफएफ की अपीलीय समिति को भेजे गये पांच पन्ने के अपील में मेसन ने कहा कि उन्होंने 'अपशब्द' कहे थे लेकिन इनका इस्तेमाल 'किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं था.' एआईएफएफ अनुशासन समिति के फैसले पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून के मुताबिक नहीं है और इसे 'तुरंत निरस्त' किया जाना चाहिए.
इससे पहले प्रशंसकों ने क्लब के मुख्यालय में एकत्रित होकर टीम के प्रति एकजुटता दिखायी जो कोलकाता में आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल रही है. इस समय टीम तालिका में चौथे स्थान पर है.