ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार जीता ला लीगा का खिताब - रियाल मैड्रिड

रियाल मैड्रिड ने ला लीगा खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए करीम बेनजेमा ने दो गोल किए. मैड्रिड का हालांकि अभी एक मैच बाकी है लेकिन उसके अंकों का अंतर काफी अधिक है.

real madrid
real madrid
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:00 PM IST

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार ला लीगा का खिताब अपने नाम किया. करीम बेनजेमा के दोहरे गोल की वजह से टीम ने विला रियाल को हरा दिया और जिदान की अंडर दूसरी बार ला लीगा की चैंपियन बनी है.

करीम बेंजेमा के शानदार गोल के दम पर रियाल मैड्रिड ने विला रियाल के ऊपर 2-1 की बढ़त बना ली. जिसके साथ ही अब मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर खड़ी एफसी बार्सिलोना के ऊपर सात अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

देखिए वीडियो

रियाल मैड्रिड की जीत के बाद, कल ही बार्सिलोना का मुकाबला ओसासुना से था जिसके सामने सिर्फ मेसी ने एक गोल किया लेकिन बार्सिलोना को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

कैसमेरो ने मिडफील्ड से गेंद को लाकर लुका मॉड्रिच को पास की जिसके बाद उन्होंने शानदार एसिसट करते हुए बेनजंमा को गोल करने लायक एंगल दिया और 29वें मिनट में मैड्रिड ने गोलकर 1-0 की बढ़त ले ली.

दूसरी बार, बेंजमा ने एक और गोल कर जीत के हीरो बने जिसके बाद रियाल मैड्रिड 2-0 से आगे चल रही थी.

83वें मिनट में विला रियाल की ओर से एक सफल कोशिश ली गई जिसके चलते स्कोर 2-1 हो गया. इबोरा ने 83वें मिनट पर गोल कर टीम की वापसी करवानी चाही लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इस टाइटल का पूरा श्रेय जाता है रियाल मैड्रिड की परफॉर्मेंस पर जो कोरोना वायरस महामारी के बाद से शुरु हुए फुटबॉल में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.

real madrid
रियाल मैड्रिड की टीम

मैड्रिड ने तब से अपने 10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बार्सिलोना बार-बार खिताब की दौड़ में अपना पैर जमाने के लिए लड़खड़ाती दिखी है.

जिनादन जिदान ने अपना जादू दूसरी बार स्पेनिश लीग में बिखेरा है. विश्व कप विजेता जिदान ने रियाल मैड्रिड को लगातार तीन चैंपियंस लीग खिताब जिताने के बाद मैड्रिड को छोड़ दिया था लेकिन उनके जाने के बाद खराब परिणामों के चलते फ्लोरेंटिनो पेरेज ने 11 मार्च, 2019 को उन्हें मैड्रिड वापस ले आए.

जिदान के वापस आने के बाद, मैड्रिड ने धीरे-धीरे चढ़ाई - चढ़ी जबकि बार्सिलोना लगातार परेशानी में दिखाई दी.

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार ला लीगा का खिताब अपने नाम किया. करीम बेनजेमा के दोहरे गोल की वजह से टीम ने विला रियाल को हरा दिया और जिदान की अंडर दूसरी बार ला लीगा की चैंपियन बनी है.

करीम बेंजेमा के शानदार गोल के दम पर रियाल मैड्रिड ने विला रियाल के ऊपर 2-1 की बढ़त बना ली. जिसके साथ ही अब मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर खड़ी एफसी बार्सिलोना के ऊपर सात अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

देखिए वीडियो

रियाल मैड्रिड की जीत के बाद, कल ही बार्सिलोना का मुकाबला ओसासुना से था जिसके सामने सिर्फ मेसी ने एक गोल किया लेकिन बार्सिलोना को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

कैसमेरो ने मिडफील्ड से गेंद को लाकर लुका मॉड्रिच को पास की जिसके बाद उन्होंने शानदार एसिसट करते हुए बेनजंमा को गोल करने लायक एंगल दिया और 29वें मिनट में मैड्रिड ने गोलकर 1-0 की बढ़त ले ली.

दूसरी बार, बेंजमा ने एक और गोल कर जीत के हीरो बने जिसके बाद रियाल मैड्रिड 2-0 से आगे चल रही थी.

83वें मिनट में विला रियाल की ओर से एक सफल कोशिश ली गई जिसके चलते स्कोर 2-1 हो गया. इबोरा ने 83वें मिनट पर गोल कर टीम की वापसी करवानी चाही लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इस टाइटल का पूरा श्रेय जाता है रियाल मैड्रिड की परफॉर्मेंस पर जो कोरोना वायरस महामारी के बाद से शुरु हुए फुटबॉल में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.

real madrid
रियाल मैड्रिड की टीम

मैड्रिड ने तब से अपने 10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बार्सिलोना बार-बार खिताब की दौड़ में अपना पैर जमाने के लिए लड़खड़ाती दिखी है.

जिनादन जिदान ने अपना जादू दूसरी बार स्पेनिश लीग में बिखेरा है. विश्व कप विजेता जिदान ने रियाल मैड्रिड को लगातार तीन चैंपियंस लीग खिताब जिताने के बाद मैड्रिड को छोड़ दिया था लेकिन उनके जाने के बाद खराब परिणामों के चलते फ्लोरेंटिनो पेरेज ने 11 मार्च, 2019 को उन्हें मैड्रिड वापस ले आए.

जिदान के वापस आने के बाद, मैड्रिड ने धीरे-धीरे चढ़ाई - चढ़ी जबकि बार्सिलोना लगातार परेशानी में दिखाई दी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.