ETV Bharat / sports

रीयाल मैड्रिड ने एक और जीत से दावेदारी बरकरार रखी - दानी कार्वाजाल

रीयाल मैड्रिड ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी लेकिन उसके एक और खिलाड़ी दानी कार्वाजाल इस मैच के दौरान चोटिल हो गए. वह इससे पहले भी चोट के कारण सात मैचों से बाहर रहे थे.

Real Madrid
Real Madrid
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:11 PM IST

मैड्रिड: रीयाल मैड्रिड ने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद वेलेंसिया को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब की अपनी दावेदारी बरकरार रखी.

रीयाल मैड्रिड ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी लेकिन उसके एक और खिलाड़ी दानी कार्वाजाल इस मैच के दौरान चोटिल हो गए. वह इससे पहले भी चोट के कारण सात मैचों से बाहर रहे थे.

रीयाल मैड्रिड के कम से कम 10 खिलाड़ी हाल के मैचों में उपलब्ध नहीं रहे. इनमें कप्तान सर्जिया रामोस और प्लेमेकर एडेन हेजार्ड भी शामिल हैं.

लेकिन इसके बावजूद जिनेदिन जिदान की कोचिंग वाली टीम ने करीम बेंजेमा और टोनी क्रूस के पहले हाफ में किए गए गोल से अपना विजय अभियान जारी रखा.

इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 23 मैचों में 49 अंक हो गए हैं. अब वह शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड (21 मैचों में 54 अंक) से पांच अंक पीछे और बार्सिलोना (22 मैचों में 46) से तीन अंक आगे हो गया है.

Serie-A: स्पेजिया ने टेबल टॉपर एसी मिलान को हराया

अन्य मैचों में रीयाल सोसिडाड ने अलेक्सांद्र इसाक के 30वें मिनट में किए गए गोल से गेटाफे को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया. रीयाल बेटिस ने विल्लारीयाल को 2-1 से जबकि ओसासुना ने लेवांटे को 1-0 से हराया.

मैड्रिड: रीयाल मैड्रिड ने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद वेलेंसिया को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब की अपनी दावेदारी बरकरार रखी.

रीयाल मैड्रिड ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी लेकिन उसके एक और खिलाड़ी दानी कार्वाजाल इस मैच के दौरान चोटिल हो गए. वह इससे पहले भी चोट के कारण सात मैचों से बाहर रहे थे.

रीयाल मैड्रिड के कम से कम 10 खिलाड़ी हाल के मैचों में उपलब्ध नहीं रहे. इनमें कप्तान सर्जिया रामोस और प्लेमेकर एडेन हेजार्ड भी शामिल हैं.

लेकिन इसके बावजूद जिनेदिन जिदान की कोचिंग वाली टीम ने करीम बेंजेमा और टोनी क्रूस के पहले हाफ में किए गए गोल से अपना विजय अभियान जारी रखा.

इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 23 मैचों में 49 अंक हो गए हैं. अब वह शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड (21 मैचों में 54 अंक) से पांच अंक पीछे और बार्सिलोना (22 मैचों में 46) से तीन अंक आगे हो गया है.

Serie-A: स्पेजिया ने टेबल टॉपर एसी मिलान को हराया

अन्य मैचों में रीयाल सोसिडाड ने अलेक्सांद्र इसाक के 30वें मिनट में किए गए गोल से गेटाफे को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया. रीयाल बेटिस ने विल्लारीयाल को 2-1 से जबकि ओसासुना ने लेवांटे को 1-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.