मैड्रिड: स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने क्रोएशिया की नेशनल टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले मिडफील्डर लूका मोड्रिच के साथ जारी करार को एक साल और आगे बढ़ा दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल के मोड्रिच अगस्त 2012 में टॉटेनहम हॉटस्पर को छोड़कर रियल मैड्रिड से जुड़े थे और तब से वो क्लब के साथ बने हुए हैं.
मोड्रिच ने 2018 में बैलन डी ओर का पुरस्कार जीता था और वो पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने पिछले एक दशक में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद ये पुरस्कार जीता था.
मोड्रिच यूरो 2020 में क्रोएशिया फुटबॉल टीम के कप्तान होंगे, जहां उनकी नेशनल टीम को पहला मैच 13 जून को विम्बले में इंग्लैंड के साथ खेलना है.
मोड्रिच ने अपने करार में विस्तार होने के बाद ट्विटर पर लिखा, "एक बार फिर से दुनिया के सबसे बेस्ट क्लब की जर्सी पहनना मेरे लिए खुशी की बात है."