बार्सीलोना : जिनेदीन जिदान की रियल मैड्रिड टीम शीतकालीन ब्रेक से ठीक पहले बार्सीलोना से दो अंक पीछे रही और उसके आक्रमण को लेकर चिंताएं जस की तस हैं.
एटलेटिक बिलबाओ जैसी साधारण टीम द्वारा गोलरहित ड्रॉ पर रोके जाने के बाद जिदान पर सवालों की बौछार कर दी गई. इससे पहले मैड्रिड ने वालेंसिया और बार्सीलोना से भी ड्रॉ खेला.
ये भी पढ़े- इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का निधन
जिदान ने कहा , 'गोल करने के कई मौके गंवाने के बाद हम खुद से खफा है लेकिन यही फुटबॉल है.'
अब लीग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी.