पेरिस: आखिरी मिनटों में सर्जियो रामोस द्वारा पेनाल्टी पर किए गए गोल के सहारे मौजूदा चैंपियन रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग-ला लीगा के 2020-2021 सीजन के अपने दूसरे मैच में रियल बेतिस को 3-2 से हरा दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, मैड्रिड की टीम हाफ टाइम तक 1-2 से पीछे थी. लेकिन हाफ टाइम के बाद उसने दो गोल और करके सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली.
-
🏁 FP: @RealBetis 2-3 @RealMadrid
— Real Madrid C.F. (34🏆) (@realmadrid) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⚽ Mandi 35', Carvalho 37'; @fedeevalverde 14', Emerson (p.p.) 48', @SergioRamos (p) 82'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/B5QOOAMsCT
">🏁 FP: @RealBetis 2-3 @RealMadrid
— Real Madrid C.F. (34🏆) (@realmadrid) September 26, 2020
⚽ Mandi 35', Carvalho 37'; @fedeevalverde 14', Emerson (p.p.) 48', @SergioRamos (p) 82'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/B5QOOAMsCT🏁 FP: @RealBetis 2-3 @RealMadrid
— Real Madrid C.F. (34🏆) (@realmadrid) September 26, 2020
⚽ Mandi 35', Carvalho 37'; @fedeevalverde 14', Emerson (p.p.) 48', @SergioRamos (p) 82'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/B5QOOAMsCT
शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में रियल मैड्रिड ने फेडरिको वाल्वेर्दे के गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. लेकिन रियल बेतिस ने 35वें मिनट में मांडी के गोल के दम पर पहले तो मुकाबले में बराबरी हासिल की और फिर इसके दो मिनट बाद ही विलियम कारावाल्हो के गोल के सहारे हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली.
हाफ टाइम के बाद मैड्रिड की टीम बराबरी करने में सफल रही क्योंकि रियल बेतिस के एमर्सन आत्मघाती गोल कर बैठे. मैड्रिड ने इसके बाद 82वें मिनट में रामोस द्वारा पेनाल्टी पर किए गए गोल के दम पर 3-2 से मुकाबला जीत लिया.
ला लीगा के इतिहास में रामोस तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 17वें सीजन में गोल किया है. मैड्रिड की इस सीजन में लीग में ये पहली जीत है. टीम को अपने पहले मुकाबले में रियल सोसिएदाद से साथ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था.