बार्सिलोना: रियाल मैड्रिड ने मार्को असेनसियो और करीम बेंजेमा के गोल से चैम्पियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में ऐबार को 2-0 से हराकर खिताबी दौड़ में अपना स्थान मजबूत बनाए रखा.
असेनसियो ने 41वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद बेंजेमा ने 73वें मिनट में हेडर से गोल दागा. इस तरह रियाल मैड्रिड की टीम शीर्ष पर चल रही एटलेटिको मैड्रिड (66 अंक) से तीन अंक नीचे दूसरे स्थान पर पहुंच गई एटलेटिको मैड्रिड को रविवार को चौथे स्थान पर चल रही सेविला से भिड़ना है.
बार्सिलोना की टीम चार अंक पीछे तीसरे स्थान पर है.
Premier League: वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी का अजेयक्रम तोड़ा, 5-2 से हराया
रियाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में मंगलवार को मेजबान लिवरपूल से भिड़ना है और इसके चार दिन बाद स्पेनिश लीग के अहम मैच में उसका सामना बार्सिलाना से होगा. इसके बाद चैम्पियंस लीग क्वार्टरफाइनल के दूसरे चरण में 14 अप्रैल को लिवरपूल से भिड़ेगी.