ETV Bharat / sports

आईएफए शील्ड फाइनल मे जॉर्ज टेलीग्राफ को हराकर रीयल कश्मीर ने अपना पहला बड़ा खिताब जीता

रीयल कश्मीर एफसी ने आईएफए शील्ड के फाइनल में जॉर्ज टेलीग्राफ को 2-1 से हराकर शनिवार को अपना सबसे बड़ा खिताब जीता.

Real Kashmir
Real Kashmir
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:02 PM IST

कोलकाता : इस 127 साल पुराने टूर्नामेंट के इस सत्र में हालांकि कई बड़ी टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था. इस साल आई-लीग की चार टीमों (रीयल कश्मीर के अलावा मोहमडन स्पोर्टिंग, गोकुंलम केरल और इंडियन एरोज) के साथ कोलकाता प्रीमियर लीग की आठ टीमों ने इससें भाग लिया.

नाइजीरियाई खिलाड़ी लुकमन एडीफेमी ने 38वें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिला दी लेकिन मध्यांतर के बार मैच के 50वें मिनट में टेलीग्राफ के गौतम दास ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इसके 10 मिनट बाद रीयल कश्मीर के कप्तान मैसन रोबर्टसन ने हेडर से गोलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. इस जीत से नौ जनवरी से शुरू हो रही आई-लीग से पहले रीयल कश्मीर का हौसला बढ़ेगा.

टीम के कोच डेविड रोबर्टसन ने कहा, ''हम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को जीतकर खुश है. हमने इसे आईएसएल की तैयारी का टूर्नामेंट की तरह नहीं लिया बल्कि अगल टूर्नामेंट की तरह लिया.''

कोलकाता : इस 127 साल पुराने टूर्नामेंट के इस सत्र में हालांकि कई बड़ी टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था. इस साल आई-लीग की चार टीमों (रीयल कश्मीर के अलावा मोहमडन स्पोर्टिंग, गोकुंलम केरल और इंडियन एरोज) के साथ कोलकाता प्रीमियर लीग की आठ टीमों ने इससें भाग लिया.

नाइजीरियाई खिलाड़ी लुकमन एडीफेमी ने 38वें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिला दी लेकिन मध्यांतर के बार मैच के 50वें मिनट में टेलीग्राफ के गौतम दास ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इसके 10 मिनट बाद रीयल कश्मीर के कप्तान मैसन रोबर्टसन ने हेडर से गोलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. इस जीत से नौ जनवरी से शुरू हो रही आई-लीग से पहले रीयल कश्मीर का हौसला बढ़ेगा.

टीम के कोच डेविड रोबर्टसन ने कहा, ''हम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को जीतकर खुश है. हमने इसे आईएसएल की तैयारी का टूर्नामेंट की तरह नहीं लिया बल्कि अगल टूर्नामेंट की तरह लिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.