दोहा: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने शनिवार को कहा कि घरेलू मैदान पर शुरूआती अभियान में 1-2 की शिकस्त के बाद उनकी टीम को एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ विश्व कप के दूसरे क्वालीफायर में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
भारत ने गुरूवार को अपने शुरूआती अभियान में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ बढ़त बनाने के बावजूद अंत में 82वें और 90वें मिनट में दो गोल गंवा दिये थे.
भारतीय टीम मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर का दूसरा मैच खेलेगी.
टीम कतर के खिलाफ मैच के लिये शनिवार को यहां पहुंच गई. कतर ने जनवरी में एशिया कप जीता था और उसके भारत के लिये कड़ी चुनौती पेश करने की उम्मीद है.
स्टिमक ने कहा, "जैसे ही ओमान के खिलाफ मैच खत्म हुआ था, हमने तुरंत ही अपना ध्यान अगले मैच पर लगा दिया था. कतर ग्रुप की मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना भी आसान नहीं होगा, हालांकि टीम के लिये इस मैच से सीख हासिल करने का अच्छा मौका है."
उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से हमें चार-पांच खिलाड़ियों को बदलना होगा. हम देखेंगे कि हर कोई कैसा महसूस कर रहा है, हालांकि भयभीत होने का कोई कारण नहीं है और हमें गोल करने के मौके देखने होंगे और अच्छी फुटबॉल खेलनी होगी."
विंगर उदांता सिंह ने कहा, "पिछला मैच अब इतिहास बन गया है और हर कोई कतर के खिलाफ मैच पर ध्यान लगाए है. हमने अगले ही दिन से अपनी तैयारियां शुरू कर दीं और हम यहां ट्रेनिंग करने पर ध्यान लगाये हैं.