पेरिस: स्पेनिश क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अपने कोच थॉमस तुचेल को उनके पद से गुरुवार को बर्खास्त कर दिया है. तुचेल जून 2018 में पीएसजी के मुख्य कोच बने थे. उनके मार्गदर्शन में पीएसएजी ने अब तक दो बार लीग खिताब और फ्रेंच कप तथा फ्रेंच लीग कप कप जीते हैं.
इसके अलावा टीम पिछले सीजन में पहली बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे खिताबी मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
पीएसजी फिलहाल लीग-1 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. टीम को अभी चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में बार्सिलोना के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना है.
कोरोना प्रभावित वोल्फस्बर्ग जर्मन कप के अंतिम 16 में
लीग-1 की मौजूदा चैम्पियन पीएसएजी ने बुधवार को ही अपने घर में खेले गए मुकाबले में स्ट्रैसबर्ग के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. बोरूसिया डॉर्टमंड के पूर्व कोच तुचेल का पीएसजी के साथ इस सीजन के अंत का करार था.
47 साल के तुचेल मई 2018 में पीएसजी के साथ दो साल के करार पर जुड़े थे और तब उन्होंने स्पेन के उनेइ इमेरी की जगह ली थी. इसके बाद मई 2019 में उनका कार्यकाल एक साल और आगे बढ़ाया गया था.
-
🔚⚽️ The Parisians finish 2020 in style with a big victory! 👏❤️💙@PSG_English 4⃣-0⃣ @RCSA pic.twitter.com/7JpgadpPsZ
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔚⚽️ The Parisians finish 2020 in style with a big victory! 👏❤️💙@PSG_English 4⃣-0⃣ @RCSA pic.twitter.com/7JpgadpPsZ
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) December 23, 2020🔚⚽️ The Parisians finish 2020 in style with a big victory! 👏❤️💙@PSG_English 4⃣-0⃣ @RCSA pic.twitter.com/7JpgadpPsZ
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) December 23, 2020
खबरों की मानें तो टॉटेनहम हॉटस्पर के पूर्व कोच मौरिसियो पोशेटिनो पीएसजी क्लब के अगले कोच बन सकते हैं.
पीएसजी को इस सीजन में लीग-1 में अब तक चार मैचों में हार मिली है. इनमें 13 दिसंबर को लियोन के खिलाफ घर में मिली 0-1 की हार भी शामिल है.