बार्सिलोना: चैंपियंस लीग 2020 के ड्रॉ की घोषणा होते ही बार्सिलोना बनाम युवेंट्स के मुकाबले ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. वहीं ग्रुप जी की ये दोनों टीमों के पहले मुकाबले का सभी मेसी और रोनाल्डो फैंस को बेसब्री से इंतजार था जिसके बाद ट्यूरिन में पहले लेग के दौरान स्पेनिश स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोविड की जांच पॉजिटिव आने के बाद पहले मैच से रोनाल्डो को दूर रखा गया था.
बता दें कि उस मैच में मेसी की बार्सिलोना ने रोनाल्डो की नामौजूदगी में 2-0 से जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार बार्सिलोना अपने घर में UCL के दूसरे लेग के लिए युवेंट्स का इंतजार कर रही होगी.
दोनों टीमों की आखिरी मीटिंग को लेकर कुछ रोचक फैक्ट्स इस प्रकार हैं.
1. युवेंट्स की बार्सिलोना के खिलाफ घर से बाहर एक ही जीत है. जो कि 2017 अप्रैल में 3-0 से देखने को मिली थी.
2. एफसी बार्सिलोना युवेंट्स के खिलाफ 2 बार ग्रुप स्टेज का फाइनल जीती है वहीं कुल मिलाकर 27 मैचों में बार्सिलोना ने 19 मैच जीते हैं.
3. युवेंट्स ने अभी तक 10 ग्रुप स्टेज मैचों में से 9 मुकाबले जीते हैं जिसमें से 1 मुकाबला वो बार्सिलोना के खिलाफ ही हारे हैं.
4. रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में सबसे कम गोल बार्सिलोना के खिलाफ ही किए हैं.
5. रोनाल्डो और मेसी का चैंपियंस लीग में 5 बार आमना-सामना हुआ था जिसमें मेसी ने रोनाल्डो की साइड के खिलाफ 3 गोल किए हैं वहीं रोनाल्डो एक भी करने में असफल रहे हैं.
करेंट फॉर्म
आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी उसके बाद से युवेंट्स ने 3 बैक टू बैक चैंपियंस लीग के मुकाबले जीते हैं.
सीरी ए में युवेंट्स ने बीते 4 मैचों में 2 मुकाबले जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ किए हैं.
दूसरी ओर बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग में अपने तीनों मुकाबलो में जीत हासिल की है वहीं ला लीगा में बीते 5 मुकाबलो में 2 जीते, 1 ड्रॉ और 1 मुकाबला हारे हैं.
बार्सिलोना vs युवेंट्स
कुल मिलाकर बार्सिलोना और युवेंट्स के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 4 मुकाबले बार्सिलोना के नाम रहे हैं 2 मुकाबले युवेंट्स ने जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.
2020/21
चैंपियंस लीग, पहला लेग
ट्यूरिन
युवेंट्स vs बार्सिलोना
0 -2
बार्सिलोना स्कवॉड
टेर स्टेगन, डेस्ट, आर. अरुजो, सर्जियो, एलेना, ग्रिजमैन, जानिक, ब्रेथवेट, मेसी, रिक्की पुइग, नेटो, कॉटिन्हो, लेंगलेट, पेड्री, ट्रिनैको, जोर्डी एल्बा, मैथ्यूस, एफ. डी. जोंग, उमेटी, जूनियर, इनाकी पेना, ओ. मिंगुऐजा, कोनराड
युवेंट्स स्कवॉड
वोज्शिएक स्ज़ेकसनी, जियानलुइगी बफ़न, कार्लो पिंसोग्लियो, मैथिज डी डेग्ट, एलेक्स सैंड्रो, डानिलो, जुआन कुआड्राडो, लियोनार्डो गाउसी, रादू ड्रैगूसिन, गियानलुका फ्रैबोट, आर्थर रेमी, वेस्ट, बर्नार्डेस्की, मनोलो पोर्टानोवा, डीजन कुलुसेव्स्की, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अल्वारो मोराटा, पाउलो द्यबाला, क्रिस्टोफर दा ग्रेका