ETV Bharat / sports

EPL : वेस्ट हैम ने हॉटस्पर को ड्रॉ पर रोका

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:26 PM IST

ईपीएल में वेस्ट हैम युनाइटेड ने 3-0 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए टॉटेहम हॉटस्पर को 3-3 से ड्रॉ पर रोका.

English Premier League
English Premier League

लंदन: अंतिम 10 मिनटों में किए गए लगातार तीन गोलों की मदद से वेस्ट हैम युनाइटेड ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मेजबान टॉटेहम हॉटस्पर को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉटेनहम हॉटस्पर की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल करके 3-0 की शानदार बढ़त बना ली. टीम के लिए ये गोल हैरी कैन ने पहले, दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सोन हे यूंग मिन ने आठवें और रेगुइलन ने 16वें मिनट में किए.

लेकिन हाफ टाइम के बाद फेबियान बेलब्यूएना ने 82वें मिनट में गोल करके टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद दूसरे गोल में टॉटेनहम के डेविसन सांचेज का योगदान रहा, जिन्होंने आत्मघाती गोल करके वेस्ट हैम के लिए दूसरा गोल करने का काम किया.

वेस्ट हैम की टीम ने इसके बाद इंजुरी टाइम में लाजिनी के गोल की मदद से स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया. बताते चलें कि, मई 2019 के बाद लाजिनी का ये पहला गोल रहा.

English Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग

इस ड्रॉ के बाद हॉटस्पर की टीम अंक छठे स्थान पर कायम है जबकि वेस्ट हैम दो स्थानों की छलांग लगाकर आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं.

लंदन: अंतिम 10 मिनटों में किए गए लगातार तीन गोलों की मदद से वेस्ट हैम युनाइटेड ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मेजबान टॉटेहम हॉटस्पर को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉटेनहम हॉटस्पर की टीम ने पहले हाफ में तीन गोल करके 3-0 की शानदार बढ़त बना ली. टीम के लिए ये गोल हैरी कैन ने पहले, दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सोन हे यूंग मिन ने आठवें और रेगुइलन ने 16वें मिनट में किए.

लेकिन हाफ टाइम के बाद फेबियान बेलब्यूएना ने 82वें मिनट में गोल करके टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद दूसरे गोल में टॉटेनहम के डेविसन सांचेज का योगदान रहा, जिन्होंने आत्मघाती गोल करके वेस्ट हैम के लिए दूसरा गोल करने का काम किया.

वेस्ट हैम की टीम ने इसके बाद इंजुरी टाइम में लाजिनी के गोल की मदद से स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया. बताते चलें कि, मई 2019 के बाद लाजिनी का ये पहला गोल रहा.

English Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग

इस ड्रॉ के बाद हॉटस्पर की टीम अंक छठे स्थान पर कायम है जबकि वेस्ट हैम दो स्थानों की छलांग लगाकर आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.