लिवरपूल: टॉमस सैसेक द्वारा किए गए निर्णायक गोल की मदद से वेस्ट हैम युनाइटेड ने यहां एडिसन पार्क में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में एवर्टन को 1-0 से हरा दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट हैम के लिए एकमात्र गोल सैसेक ने 86वें मिनट में किया.
वेस्ट हैम के कोच डेविड मोयेस ने करीब 11 साल तक कार्यभार संभालने के बाद 2013 में एवर्टन क्लब को छोड़ दिया था. एवर्टन ने इससे पहले चार बार वेस्ट हैम की मेजबानी की थी और वेस्ट हैम को उसमें एक में भी जीत नहीं मिली थी.
-
FT.
— Everton (@Everton) January 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔵 0-1 ⚒️ #EVEWHU pic.twitter.com/dd7kVm5akd
">FT.
— Everton (@Everton) January 1, 2021
🔵 0-1 ⚒️ #EVEWHU pic.twitter.com/dd7kVm5akdFT.
— Everton (@Everton) January 1, 2021
🔵 0-1 ⚒️ #EVEWHU pic.twitter.com/dd7kVm5akd
लेकिन अब वेस्ट हैम के कोच मोयेस का कहना है कि क्लब छोड़ने के बाद पहली बार एवर्टन में जीतना बेहद खास है.
एवर्टन की टीम ने लीग में इससे पहले चार मैच जीते थे, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम ने पिछले पांच मैचों में केवल दो ही गोल खाए हैं. वेस्ट हैम की यह लगातार दूसरी क्लीन शीट है.
इस जीत के बाद वेस्ट हैम की टीम 17 मैचों में 26 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है जबकि एवर्टन चौथे नंबर पर है.