लंदन: ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच प्रीमियर लीग शुरू करने से देश का मनोबल बढ़ेगा.
प्रीमियर लीग के क्लब प्रमुखों ने जून में वापसी का लक्ष्य बनाया है. 13 मार्च के बाद से इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल लीग निलंबित है और खिताब का फैसला होने से पहले अब भी 92 मैच बाकी हैं.
इसके अलावा इन्हीं के जरिए रेलीगेशन और चैम्पियंस लीग क्वालीफिकेशन भी तय होगा. कुछ आलोचकों ने तो सवाल भी किया था कि प्रीमियर लीग जल्दी ही वापसी की कोशिश कर रही है क्योंकि फ्रांस और नीदरलैंड में शीर्ष लीग सत्र स्थगित हैं.
राब ने सरकारी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि इससे देश का और लोगों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि वे हमें काम पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं और बच्चे भी सुरक्षित स्कूल जा सकेंगे."
उन्होंने साथ ही जोर दिया कि ब्रिटेन में खेल तभी शुरू किए जा सकते हैं जब ऐसा करना सुरक्षित होगा.
राब ने कहा, "मैं जानता हूं कि सरकार ने खेल संस्थाओं से बैठकें की ताकि जब सुरक्षित हो तो एथलीटों के ट्रेनिंग पर वापस लौटने की योजना बनाई जा सके."