ETV Bharat / sports

Premier League: मोहम्मद सलाह की हैट्रिक, लिवरपूल ने लीड्स युनाइटेड को हराया - इंग्लिश प्रीमियर लीग news

ईपीएल के अपने पहले मैच में लिवरपूल ने लीड्स युनाइटेड को 4-3 से हराया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 16 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रीमियर लीग में लौटी लीड्स युनाइटेड ने भी बेहतरीन शुरुआत की.

Premier League
Premier League
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:00 PM IST

लंदन: मोहम्मद सलाह की शानदार हैट्रिक के दम पर मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में लीड्स युनाइटेड को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत की.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 16 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रीमियर लीग में लौटी लीड्स युनाइटेड ने भी बेहतरीन शुरुआत की.

Premier League, EPL, Liverpool vs Leeds United
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लिवरपूल ने चौथे मिनट में ही पेनाल्टी पर गोल दागकर अपना खाता खोल लिया. मेजबान टीम के लिए यह गोल सलाह ने दागा.

लिवरपूल अपनी इस बढ़त को ज्यादा देर तक कायम नहीं रख सकी और जैक हैरिसन ने 12वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबरी पर ला दिया. लेकिन आठ मिनट बाद वर्जिल वान डिक के गोल की मदद से लिवरपूल ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया.

Premier League, EPL, Liverpool vs Leeds United
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लीड्स युनाइटेड भी ज्यादा पीछे नहीं थी और पैट्रिक पैम्फोर्ड ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. हालांकि इसके तीन मिनट बाद ही सलाह ने मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए हाफ टाइम तक की समाप्ति तक स्कोर 3-2 से लिवरपूल के पक्ष में कर दिया.

हाफ टाइम के बाद लीड्स युनाइटेड ने बेहतरीन वापसी की और 65वें मिनट में हेल्डर कोस्टा से मिले पास पर मैथुज क्लिक ने गोल करके टीम को एक बार फिर से बराबरी दिला दी.

Premier League, EPL, Liverpool vs Leeds United
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लेकिन सलाह ने निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पेनाल्टी पर गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और लिवरपूल को 4-3 से जीत दिला दी.

एक अन्य मैच में अपना 14वां एफए कप खिताब जीतने वाली आर्सेनल ने विजयी शुरूआत की. आर्सेनल ने क्रेवन कॉटेज के खाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फुल्हम को 3-0 से मात दी.

लंदन: मोहम्मद सलाह की शानदार हैट्रिक के दम पर मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में लीड्स युनाइटेड को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत की.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 16 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रीमियर लीग में लौटी लीड्स युनाइटेड ने भी बेहतरीन शुरुआत की.

Premier League, EPL, Liverpool vs Leeds United
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लिवरपूल ने चौथे मिनट में ही पेनाल्टी पर गोल दागकर अपना खाता खोल लिया. मेजबान टीम के लिए यह गोल सलाह ने दागा.

लिवरपूल अपनी इस बढ़त को ज्यादा देर तक कायम नहीं रख सकी और जैक हैरिसन ने 12वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबरी पर ला दिया. लेकिन आठ मिनट बाद वर्जिल वान डिक के गोल की मदद से लिवरपूल ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया.

Premier League, EPL, Liverpool vs Leeds United
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लीड्स युनाइटेड भी ज्यादा पीछे नहीं थी और पैट्रिक पैम्फोर्ड ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. हालांकि इसके तीन मिनट बाद ही सलाह ने मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए हाफ टाइम तक की समाप्ति तक स्कोर 3-2 से लिवरपूल के पक्ष में कर दिया.

हाफ टाइम के बाद लीड्स युनाइटेड ने बेहतरीन वापसी की और 65वें मिनट में हेल्डर कोस्टा से मिले पास पर मैथुज क्लिक ने गोल करके टीम को एक बार फिर से बराबरी दिला दी.

Premier League, EPL, Liverpool vs Leeds United
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लेकिन सलाह ने निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पेनाल्टी पर गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और लिवरपूल को 4-3 से जीत दिला दी.

एक अन्य मैच में अपना 14वां एफए कप खिताब जीतने वाली आर्सेनल ने विजयी शुरूआत की. आर्सेनल ने क्रेवन कॉटेज के खाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फुल्हम को 3-0 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.