मैनचेस्टर: इंग्लैंड एवं मैनचेस्टर युनाइटेड के फारवर्ड मार्कस रसफोर्ड ने नॉर्विच सिटी के साथ हुए ईपीएल मुकाबले के दौरान मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेलते हुए अपने 50 गोल पूरे किए.
इस मैच में युनाइटेड ने 3-1 से जीत हासिल की. रसफोर्ड ने मैच के बाद कहा कि अब उनका लक्ष्य अगले 50 गोल हैं.
21 साल के रसफोर्ड ने ट्वीट करके कहा कि, 'मैनचेटर युनाइटेड के लिए 50 गोल करने पर मुझे अपने आप पर गर्व है.'
रसफोर्ड के अलावा इस मैच में डेनिएल जेम्स और एंथोनी मार्शल ने गोल किए.