लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी ने अपने नए मुख्य कोच थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.
चेल्सी ने लीग के एक मुकाबले में बर्नले को 2-0 से हरा दिया.
एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए सेसर एजपिलिकुएटा और मार्कोस एलोंसो ने गोल दागे. एजपिलिकुएटा ने 40वें मिनट में जबकि एलोंसो ने 84वें मिनट में गोल किया.
अपने नए मुख्य कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी की ये लगातार दूसरी क्लीन शीट है. टीम ने इससे पहले वोल्वस को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था. इस जीत के बाद चेल्सी तीन स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. बर्नले 15वें स्थान पर बरकरार है.
टुचेल को बीते मंगलवार को क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. क्लब प्रबंधन ने पूर्व दिग्गज फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त करते हुए टुचेल की नियुक्ति की घोषणा की थी.