ETV Bharat / sports

फुटबॉल: बैंगलुरू एफसी से जुड़े गिल और वांगजाम - आई-लीग

बैंगलुरू एफसी ने गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को 2019-20 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

banglore fc
author img

By

Published : May 13, 2019, 9:32 PM IST

बैगलुरू: इंडियन सुपर लीग की विजेता बैंगलुरू एफसी ने आई-लीग क्लब इंडियन एरोज के गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को अपने साथ जोड़ा है. यह दोनों 2019-20 सीजन से बैंगलुरू के साथ जुड़ेंगे.

प्रभासुखन के बड़े भाई गुरसिमरत भी बैंगलुरू के लिए खेल चुके हैं.

प्रभसुखन सिंह गिल
प्रभसुखन सिंह गिल

इस खिलाड़ी ने कहा, "मैंने बेंगलुरू एफसी के बारे में सिर्फ अच्छी चीजें सुनी हैं और मैं टीम के साथ सीजन से पहले जु़ड़ने के लिए बेताब हूं. सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधू जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं उनके साथ रहकर काफी कुछ सीखूंगा."

वांगजाम 2017 में भारत में आयोजित किए गए फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

सुरेश सिंह वांगजाम
सुरेश सिंह वांगजाम

दो साल का करार करने के बाद वांगजाम ने कहा, "सभी जानते हैं कि बेंगलुरू एफसी कई वर्षो तक एक सफल टीम रही है और मेरे लिए इस सफर का हिस्सा बनना अच्छी बात है. मैं जितने भी खिलाड़ियों से मिला हूं उनमें से लगभग सभी इस क्लब के लिए खेलना चाहते हैं. मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा."

बैगलुरू: इंडियन सुपर लीग की विजेता बैंगलुरू एफसी ने आई-लीग क्लब इंडियन एरोज के गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को अपने साथ जोड़ा है. यह दोनों 2019-20 सीजन से बैंगलुरू के साथ जुड़ेंगे.

प्रभासुखन के बड़े भाई गुरसिमरत भी बैंगलुरू के लिए खेल चुके हैं.

प्रभसुखन सिंह गिल
प्रभसुखन सिंह गिल

इस खिलाड़ी ने कहा, "मैंने बेंगलुरू एफसी के बारे में सिर्फ अच्छी चीजें सुनी हैं और मैं टीम के साथ सीजन से पहले जु़ड़ने के लिए बेताब हूं. सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधू जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं उनके साथ रहकर काफी कुछ सीखूंगा."

वांगजाम 2017 में भारत में आयोजित किए गए फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

सुरेश सिंह वांगजाम
सुरेश सिंह वांगजाम

दो साल का करार करने के बाद वांगजाम ने कहा, "सभी जानते हैं कि बेंगलुरू एफसी कई वर्षो तक एक सफल टीम रही है और मेरे लिए इस सफर का हिस्सा बनना अच्छी बात है. मैं जितने भी खिलाड़ियों से मिला हूं उनमें से लगभग सभी इस क्लब के लिए खेलना चाहते हैं. मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा."

Intro:Body:

बैगलुरू: इंडियन सुपर लीग की विजेता बैंगलुरू एफसी ने आई-लीग क्लब इंडियन एरोज के गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को अपने साथ जोड़ा है. यह दोनों 2019-20 सीजन से बैंगलुरू के साथ जुड़ेंगे.



प्रभासुखन के बड़े भाई गुरसिमरत भी बैंगलुरू के लिए खेल चुके हैं.



इस खिलाड़ी ने कहा, "मैंने बेंगलुरू एफसी के बारे में सिर्फ अच्छी चीजें सुनी हैं और मैं टीम के साथ सीजन से पहले जु़ड़ने के लिए बेताब हूं. सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधू जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं उनके साथ रहकर काफी कुछ सीखूंगा."



वांगजाम 2017 में भारत में आयोजित किए गए फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.



दो साल का करार करने के बाद वांगजाम ने कहा, "सभी जानते हैं कि बेंगलुरू एफसी कई वर्षो तक एक सफल टीम रही है और मेरे लिए इस सफर का हिस्सा बनना अच्छी बात है। मैं जितने भी खिलाड़ियों से मिला हूं उनमें से लगभग सभी इस क्लब के लिए खेलना चाहते हैं. मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.