रोम: इटली फुटबॉल टीम के कोच रोबटरे मैनसिनी ने कहा है कि यूरो 2020 का स्थगित होना उनकी टीम के लिए अच्छी खबर है.
यूरोपियन चैंपियनशिप के 16वें संस्करण का आयोजन इस साल 12 जून से 12 जुलाई तक आयोजित होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
![इटली फुटबॉल टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/skysports-italy-euro-2020_49482771586277794240-69_0704email_1586277805_37.jpg)
मैनसिनी ने एक स्पोर्टस चैनल से कहा, "अगर हम जून में यूरोपीयन चैंपियनशिप खेलते तो हमारे पास यह एक अच्छा मौका होता, लेकिन हो सकता है कि हम उन राष्ट्रीय टीमों का सामना करते जो हमसे बेहतर थी क्योंकि उन्होंने हमारे सामने टीम की तैयारी शुरू किया था."
उन्होंने कहा, " लेकिन एक और साल मिलने से हमारे पास सभी क्षेत्रों में सुधार करने का मौका होगा। टीम को ज्यादा अनुभव मिलेगा."
कोच का मानना है कि अतिरिक्त समय मिलने से टीम अच्छे तरीके से प्रतिस्पर्धा करेगी.
![रोबटरे मैनसिनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/roberto-mancini-italy-2019_ti7xwvzc5d861ws29hj8i3s2s1586277794240-4_0704email_1586277805_80.jpg)
उन्होंने कहा, "हमारी राष्ट्रीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों से मुकाबला कर सकती है. मुझे उम्मीद है कि मेरे कोच रहते इटली की टीम 1968 के बाद पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी.
55 वर्षीय कोच ने हालांकि, इस बात को माना की कुछ समय के लिए इटली में फुटबॉल ने ब्रेक ले लिया है क्योंकि इटली कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से खुद को बचाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रहा है. देश में इस खतरनाक वायरस से 1,32,600 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 16,500 से अधिक लोग मारे गए हैं.