कोलकाता: भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पी.के.बनर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और वे डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं. 83 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी पिछले कुछ समय से सीने में इंफेक्शन से जूझ रहे हैं.
मेडिका सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, "वे वेंटिलेशन के बाद सभी मानकों पर खरे उतरे हैं और लगातार हमारे विशेष डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेस के डॉक्टर भी उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं."
बयान में कहा गया है, "दोपहर को उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की एक टीम ने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें स्थिति की जानकारी दी."
बनर्जी को सीने में इंफेक्शन की शिकायत के बाद 6 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस के कारण भारत की यू-16 टीम का ताजिकिस्तान दौरा रद्द
बनर्जी ने 1960 रोम ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने 1962 में हुए एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
विशेषज्ञों के इस पैनल में न्यूरोसर्जनों की टीम भी शामिल है. पीके बनर्जी ने भारत की ओर से 84 मैचों में 65 गोल किए. फीफा आर्डर ऑफ मेरिट (2004) से सम्मानित इस पूर्व फुटबॉलर को अर्जुन और पद्मश्री पुरस्कार भी मिले हैं.
उन्होंने 1960 रोम ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की और फ्रांस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मुकाबले में गोल किया था.
उन्होंने इससे पहले 1956 मेलबर्न ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था और क्वार्टर फाइनल में मेजबान टीम के खिलाफ 4-2 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.