ETV Bharat / sports

Copa America: मौजूदा चैंपियन चिली को हराकर फाइनल में पहुंचा पेरू - Host Country

एडिसन फ्लोरेस, योशीमार योतुन और पाउलो गुएरेरो के गोल से पेरू ने चिली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

Copa America
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 12:49 PM IST

साओ पाउलो: पेरू ने मौजूदा चैंपियन चिली को हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बना ली है. चिली को 3-0 से हराने के बाद अब खिताब के लिए पेरू का सामना मेजबान ब्राजील से होगा.

बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पेरू के लिए एडिसन फ्लोरेस, योशीमार योतुन और पाउलो गुएरेरो ने गोल किए.

जश्न मनाती पेरू टीम
जश्न मनाती पेरू टीम

ग्रुप मैच में पेरू को ब्राजील ने 5-0 से हराया था लेकिन अब इस टीम के पास उस हार का हिसाब बराबर करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा जमाने का मौका है.

दूसरी ओर, चिली के हाथों से लगातार तीसरी बार ये खिताब जीतने का मौका निकल गया. चिली ने 2015 और 2016 में ये खिताब जीता था.

निराश चिली टीम के खिलाड़ी सांचेज
निराश चिली टीम के खिलाड़ी सांचेज

वहीं ब्राजील ने अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में जगह बनाई है और अब रविवार को माराकाना स्टेडियम में उसका सामना पेरू से होगा.

अब तीसरे स्थान के लिए शनिवार को चिली और अर्जेटीना की टीमें आमने-सामने होंगी.

साओ पाउलो: पेरू ने मौजूदा चैंपियन चिली को हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बना ली है. चिली को 3-0 से हराने के बाद अब खिताब के लिए पेरू का सामना मेजबान ब्राजील से होगा.

बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पेरू के लिए एडिसन फ्लोरेस, योशीमार योतुन और पाउलो गुएरेरो ने गोल किए.

जश्न मनाती पेरू टीम
जश्न मनाती पेरू टीम

ग्रुप मैच में पेरू को ब्राजील ने 5-0 से हराया था लेकिन अब इस टीम के पास उस हार का हिसाब बराबर करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा जमाने का मौका है.

दूसरी ओर, चिली के हाथों से लगातार तीसरी बार ये खिताब जीतने का मौका निकल गया. चिली ने 2015 और 2016 में ये खिताब जीता था.

निराश चिली टीम के खिलाड़ी सांचेज
निराश चिली टीम के खिलाड़ी सांचेज

वहीं ब्राजील ने अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में जगह बनाई है और अब रविवार को माराकाना स्टेडियम में उसका सामना पेरू से होगा.

अब तीसरे स्थान के लिए शनिवार को चिली और अर्जेटीना की टीमें आमने-सामने होंगी.

Intro:Body:

Copa America: मौजूदा चैंपियन चिली को हराकर फाइनल में पहुंचा पेरू





 



एडिसन फ्लोरेस, योशीमार योतुन और पाउलो गुएरेरो के गोल से पेरू ने चिली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.





साओ पाउलो: पेरू ने मौजूदा चैंपियन चिली को हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बना ली है. चिली को 3-0 से हराने के बाद अब खिताब के लिए पेरू का सामना मेजबान ब्राजील से होगा.



बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पेरू के लिए एडिसन फ्लोरेस, योशीमार योतुन और पाउलो गुएरेरो ने गोल किए.



ग्रुप मैच में पेरू को ब्राजील ने 5-0 से हराया था लेकिन अब इस टीम के पास उस हार का हिसाब बराबर करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा जमाने का मौका है.



दूसरी ओर, चिली के हाथों से लगातार तीसरी बार ये खिताब जीतने का मौका निकल गया. चिली ने 2015 और 2016 में ये खिताब जीता था.



वहीं ब्राजील ने अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में जगह बनाई है और अब रविवार को माराकाना स्टेडियम में उसका सामना पेरू से होगा.



अब तीसरे स्थान के लिए शनिवार को चिली और अर्जेटीना की टीमें आमने-सामने होंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.