चेन्नई : भारत में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पाकिस्तान फुटबॉल टीम भाग नहीं ले सकेगी. क्योंकि पाकिस्तान फुटबॉल टीम ने वीजा के लिए अप्लाई देर से किया जिसके कारण उनके वीजा आवेदन को आगे नहीं बढाया जा सका.
आयोजन समिति के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि 'हमें सरकार सहित सभी से अनुमति थी लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिली क्योंकि उन्होंने वीजा आवेदन देर से जमा किया था और जिसके लिए कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.
PCB के समक्ष पेश हुए कप्तान सहित इंजमाम और आर्थर, सरफराज से छिन सकती है कप्तानी
यह भी ध्यान दिया जा सकता है कि उनके खिलाड़ियों को भारत में हुए फरवरी में शूटिंग विश्व कप में प्रवेश से भी वंचित कर दिया गया था. आयोजन अधिकारी ने कहा कि चीन ने भी अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया है. स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरूआत 3 अगस्त से हो रही है जिसमें दुनियाभर से पंद्रह देश हिस्सा लेंगे.