ETV Bharat / sports

मुलर के दो गोल, ओरलैंडो सिटी ने न्यूयार्क सिटी एफसी को हराया - एमएलएस

ओरलैंडो सिटी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) फुटबॉल मुकाबले में न्यूयार्क सिटी एफसी को हराया.

Chris Mueller
Chris Mueller
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 2:47 PM IST

लेक बुएना विस्टा (फ्लोरिडा) : क्रिस मुलर के शुरूआती 10 मिनट में किए गए दो गोल की मदद से ओरलैंडो सिटी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) फुटबॉल मुकाबले में न्यूयार्क सिटी एफसी को 3-1 से शिकस्त दी.

एमएलएस की बहाली के बाद यह दूसरा मुकाबला था. मंगलवार की रात हुए मैच में मुलर ने चौथे और फिर 10वें मिनट में दो गोल दाग दिये जिससे उनके टूर्नामेंट में अभी तक तीन गोल हो गए.

न्यूयार्क की टीम के लिए एकमात्र गोल पहले हाफ में जीसस मेडिना ने किया. मैच का अंतिम गोल ओरलैंडो सिटी की ओर से तेशो अकिन्डेले ने दागा. मैच ऑरलैंडो सिटी के लिए टूर्नामेंट में दूसरा है और NYCFC पर एक जीत टूर्नामेंट के नॉकआउट हिस्से में एक स्थान को सुरक्षित करेगी जिसमें एक ग्रुप स्टेज गेम अभी भी खेलना है.

लेक बुएना विस्टा (फ्लोरिडा) : क्रिस मुलर के शुरूआती 10 मिनट में किए गए दो गोल की मदद से ओरलैंडो सिटी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) फुटबॉल मुकाबले में न्यूयार्क सिटी एफसी को 3-1 से शिकस्त दी.

एमएलएस की बहाली के बाद यह दूसरा मुकाबला था. मंगलवार की रात हुए मैच में मुलर ने चौथे और फिर 10वें मिनट में दो गोल दाग दिये जिससे उनके टूर्नामेंट में अभी तक तीन गोल हो गए.

न्यूयार्क की टीम के लिए एकमात्र गोल पहले हाफ में जीसस मेडिना ने किया. मैच का अंतिम गोल ओरलैंडो सिटी की ओर से तेशो अकिन्डेले ने दागा. मैच ऑरलैंडो सिटी के लिए टूर्नामेंट में दूसरा है और NYCFC पर एक जीत टूर्नामेंट के नॉकआउट हिस्से में एक स्थान को सुरक्षित करेगी जिसमें एक ग्रुप स्टेज गेम अभी भी खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.