भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले गोलकीपर रवि कुमार के साथ करार करने की सोमवार को घोषणा की. उत्तर प्रदेश के गोलकीपर रवि ने भुवनेश्वर के इस क्लब के साथ दो साल का अनुबंध किया है.
26 वर्षीय रवि ने इससे पहले, इंडियन एरोज और स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा के अलावा आईएसएल के दूसरे सीजन में दिल्ली डायनामोज का प्रतिनिधित्व किया था.
साथ ही वो नॉर्थईस्ट युनाइटेड और मुंबई सिटी एफसी के लिए क्रमश : 2017-18 और 2018-19 सीजन में खेल चुके हैं.
ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने टीम में रवि का स्वागत करते हुए कहा, "मैं रवि के हमारी टीम में शामिल होने से खुश हूं. वो बहुत अनुभवी गोलकीपर हैं और वो अर्श तथा कमलजीत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं."
रवि ने ओडिशा एफसी से जुड़ने पर कहा, " मैं ओडिशा एफसी में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब को खिताब और ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने में मदद कर सकता हूं. मुझे विश्वास है कि जल्द ही एएफसी कप में खेलेंगे."
इससे पहले ओडिशा एफसी ने युवा इसाक वानलालरूआतफेला और पॉल रामफांगजाउवा के साथ करार करने की घोषणा की थी. दोनों खिलाड़ी पिछले सत्र में आई लीग की टीम आइजोल एफसी के लिए खेले थे. 21 वर्षीय पॉल ने आइजोल एफसी की अंडर-18 टीम में खेलने के बाद 2018-19 सत्र में सीनियर टीम में जगह बनाई थी.
पॉल का ओडिशा एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है. दूसरी तरफ, बेंगलुरू एफसी अंडर-18 टीम से आइजोल एफसी में शामिल होने वाले 19 वर्षीय विंगर इसाक ने भुवनेश्वर के क्लब से चार साल का अनुबंध किया है.