ETV Bharat / sports

बोरुशिया डॉर्टमंड अपने ऐतिहासिक मैच के लिए तैयार : ब्रांट - कोरोनावायरस

जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के मिडफील्डर जूलियन ब्रांट ने कहा है कि शनिवार को शाल्के के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर वो उस तरह के दबाव में नहीं होंगे जैसे कि सामान्य परिस्थितियों में होते हैं.

Borussia Dortmund midfielder Julian Brandt
Borussia Dortmund midfielder Julian Brandt
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:32 PM IST

म्यूनिख : कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड की प्रीमियर लीग, स्पेन की ला लीगा और इटली की सेरी-ए अब भी शुरू नहीं हो पाई है जबकि बुंदेसलीगा लीग यूरोप की पहली लीग बनने जा रही है जोकि कोरोनावायरस के बीच रविवार से शुरू होने जा रही है. लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

Julian Brandt
साथी खिलाड़ी के साथ जूलियन ब्रांट

इससे दबाव का माहौल बनता है

ब्रांट ने लीग के वेबसाइट पर कहा, "आपको ये कहना होगा कि ये फैन्स ही हैं जो इसे खास बनाते हैं. अगर आपने नोटिस किया हो तो देखा होगा कि मीडिया भी इस पर ध्यान लगाए हुआ है और इससे दबाव का माहौल बनता है. इस समय यह कोई बात नहीं है. मुझे लगता है कि फैन्स भी चाहते हैं कि मैच का परिणाम निकले."

डॉर्टमंड के फैन्स हमें देखेंगे और शाल्के के फैन्स उन्हें

Schalke
शाल्के के खिलाड़ी

24 वर्षीय डिफेंडर ने कहा, " इसमें आप उस तरह का दबाव महसूस नहीं करेंगे जैसा कि आप सामान्य परिस्थितियों में करते हैं। शनिवार को हर कोई हमें देख रहा होगा." उन्होंने कहा, " डॉर्टमंड के फैन्स हमें देखेंगे और शाल्के के फैन्स उन्हें, मैच का परिणाम महत्ववूर्ण होगा. हमारा मानना है कि अगर हम जीतते हैं तो हमारे लिए ये एक महत्वपूर्ण टोन सेट करेगा."

लीग में अभी नौ गेम वीक बचे हैं और डॉर्टमंड इस समय दूसरे नंबर पर है.

म्यूनिख : कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड की प्रीमियर लीग, स्पेन की ला लीगा और इटली की सेरी-ए अब भी शुरू नहीं हो पाई है जबकि बुंदेसलीगा लीग यूरोप की पहली लीग बनने जा रही है जोकि कोरोनावायरस के बीच रविवार से शुरू होने जा रही है. लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

Julian Brandt
साथी खिलाड़ी के साथ जूलियन ब्रांट

इससे दबाव का माहौल बनता है

ब्रांट ने लीग के वेबसाइट पर कहा, "आपको ये कहना होगा कि ये फैन्स ही हैं जो इसे खास बनाते हैं. अगर आपने नोटिस किया हो तो देखा होगा कि मीडिया भी इस पर ध्यान लगाए हुआ है और इससे दबाव का माहौल बनता है. इस समय यह कोई बात नहीं है. मुझे लगता है कि फैन्स भी चाहते हैं कि मैच का परिणाम निकले."

डॉर्टमंड के फैन्स हमें देखेंगे और शाल्के के फैन्स उन्हें

Schalke
शाल्के के खिलाड़ी

24 वर्षीय डिफेंडर ने कहा, " इसमें आप उस तरह का दबाव महसूस नहीं करेंगे जैसा कि आप सामान्य परिस्थितियों में करते हैं। शनिवार को हर कोई हमें देख रहा होगा." उन्होंने कहा, " डॉर्टमंड के फैन्स हमें देखेंगे और शाल्के के फैन्स उन्हें, मैच का परिणाम महत्ववूर्ण होगा. हमारा मानना है कि अगर हम जीतते हैं तो हमारे लिए ये एक महत्वपूर्ण टोन सेट करेगा."

लीग में अभी नौ गेम वीक बचे हैं और डॉर्टमंड इस समय दूसरे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.