ETV Bharat / sports

ISL-7 : हाईलैंडर्स की नजरें अजेयक्रम जारी रखने पर, सामने होगी चेन्नइयन की चुनौती - northeast united vs chenniyan fc

नॉर्थईस्ट और चेन्नइयन आईएसएल के इतिहास में अब तक 12 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुकी है जिसमें से नॉर्थईस्ट ने अब तक छह मैच जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं. आईएसएल के इतिहास में किसी भी विपक्षी टीम का यह अब तक का सबसे बेस्ट रिकॉर्ड है.

ISL-7
ISL-7
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:08 AM IST

वास्को डी गामा (गोवा) : नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय है. टीम को आज तिलक मैदान में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी के खिलाफ उतरना है, जहां उसकी कोशिश इस सीजन में अपने अजेयक्रम जारी रखना होगा. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी सातवें सीजन में नौ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है. टीम ने इन 5 मैचों में 2 जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं. वह हैदराबाद एफसी और बेंगलुरू एफसी के साथ टीम तीसरी ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है.

नॉर्थईस्ट और चेन्नइयन आईएसएल के इतिहास में अब तक 12 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुकी है जिसमें से नॉर्थईस्ट ने अब तक छह मैच जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं. आईएसएल के इतिहास में किसी भी विपक्षी टीम का यह अब तक का सबसे बेस्ट रिकॉर्ड है.

दूसरी तरफ चेन्नइयन की टीम को पिछले दो मैचों में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है.. हालांकि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिल रही है. नॉथईस्ट के कोच नुस को उम्मीद है कि चेन्नइयन टीम वापसी करेगी और उनके लिए खतरा पैदा करेगी.

इस सीजन में गोल करने के मामले में नॉर्थस्ट संयुक्त रूप से 8 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है. . डिफेंस में भी टीम का शानदार रिकॉर्ड चल रही है और उसने इस सीजन में अब तक दो बार क्लीन शीट हासिल की है.

चेन्नइयन के कोच कसाबा लाजलो नॉर्थईस्ट के इस खतरे से अच्छी तरह से अवगत है. हालांकि टीम कुछ चोटों से जूझ रही है इसके बावजूद लाजलो को उम्मीद है कि यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : साउदर्न डर्बी में आमने-सामने होंगे केरला-बेंगलुरु

जहां एक तरफ नॉर्थईस्ट युनाइटेड की कोशिश अपने आजा क्रम को जारी रखने की होगी, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नइयन की टीम लगातार दो हार झेलने के बाद अब इस मैच में वापसी करना चाहेगी.

वास्को डी गामा (गोवा) : नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय है. टीम को आज तिलक मैदान में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी के खिलाफ उतरना है, जहां उसकी कोशिश इस सीजन में अपने अजेयक्रम जारी रखना होगा. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी सातवें सीजन में नौ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है. टीम ने इन 5 मैचों में 2 जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं. वह हैदराबाद एफसी और बेंगलुरू एफसी के साथ टीम तीसरी ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है.

नॉर्थईस्ट और चेन्नइयन आईएसएल के इतिहास में अब तक 12 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुकी है जिसमें से नॉर्थईस्ट ने अब तक छह मैच जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं. आईएसएल के इतिहास में किसी भी विपक्षी टीम का यह अब तक का सबसे बेस्ट रिकॉर्ड है.

दूसरी तरफ चेन्नइयन की टीम को पिछले दो मैचों में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है.. हालांकि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिल रही है. नॉथईस्ट के कोच नुस को उम्मीद है कि चेन्नइयन टीम वापसी करेगी और उनके लिए खतरा पैदा करेगी.

इस सीजन में गोल करने के मामले में नॉर्थस्ट संयुक्त रूप से 8 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है. . डिफेंस में भी टीम का शानदार रिकॉर्ड चल रही है और उसने इस सीजन में अब तक दो बार क्लीन शीट हासिल की है.

चेन्नइयन के कोच कसाबा लाजलो नॉर्थईस्ट के इस खतरे से अच्छी तरह से अवगत है. हालांकि टीम कुछ चोटों से जूझ रही है इसके बावजूद लाजलो को उम्मीद है कि यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : साउदर्न डर्बी में आमने-सामने होंगे केरला-बेंगलुरु

जहां एक तरफ नॉर्थईस्ट युनाइटेड की कोशिश अपने आजा क्रम को जारी रखने की होगी, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नइयन की टीम लगातार दो हार झेलने के बाद अब इस मैच में वापसी करना चाहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.