ETV Bharat / sports

ISL-6 : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी नॉर्थईस्ट और बेंगलुरू एफसी - बेंगलुरू एफसी

आईएसएल में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच रोबर्ट जर्नी ने कहा है कि बेंगलुरू एक मजबूत टीम है लेकिन पिछले मैच की तरह ही हमारे पास जीत की पूरी संभावना है.

ISL
ISL
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:33 PM IST

गुवाहाटी: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने पर होगी. नॉर्थईस्ट को अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है और टीम पिछले तीन मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है. एटीके के खिलाफ न सिर्फ टीम को सीजन की पहली हार मिली बल्कि उनके स्टार स्ट्राइकर एसामौह ग्यान भी चोटिल हो गए थे. वो अब अगले मैच में नहीं खेलेंगे.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच रोबर्ट जर्नी ने कहा,"ये हमारे लिए बहुत बुरा था. ये सबसे खराब मैच था, जोकि हम खेले. हमने इससे खराब पहले कभी नहीं खेला था. हमें इस दिन को भुलकर कड़ी मेहनत करना जारी रखना होगा."

टीम के लिए राहत की बात ये है कि उरुग्वे के मिडफील्डर फेडेरिको गालेगो टीम में लौट आए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में चार गोल किए और कई असिस्ट किया था. मेजबान टीम का डिफेंस अपनी लय में नहीं है और टीम को तीन मैचों में छह गोल खाने पड़े हैं.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

जर्नी ने कहा,"बेंगलुरू भारत की एक मजबूत टीम है. लेकिन हमने देखा है कि बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले खुले हैं. पिछले मैच में भी हमारे पास जीत की संभावना थी और कल भी है. इसलिए हमें पता है कि क्या होगा."

दूसरी तरफ बेंगलुरू को भी अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वो हार टीम की इस सीजन की उसकी पहली हार थी. मौजूदा चैम्पियन को ये हार मुम्बई सिटी के हाथों मिली थी, जिसने इंजरी टाइम में रॉवलिन जॉर्जेज के गोल की मदद से उसे 3-2 से हराया था.

बेंगलुरू एफसी के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा,"पिछले साल हम चैम्पियन थे, लेकिन मिकू के रूप में हमें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी खोना पड़ा था. इस साल हम दुर्भाग्यूपर्ण है. आशिक ने अब तक एक भी गोल नहीं किया है जबकि उदांता ने एक गोल किया है. हमारे साथ समस्याएं हैं, लेकिन हमने डिफेंस पर काफी काम किया है."

बेंगलुरू एफसी
बेंगलुरू एफसी

इस सीजन में बेंगलुरू का डिफेंस काफी मजबूत लग रहा है और टीम ने अब तक केवल पांच गोल खाएं हैं. लेकिन दूसरी तरफ घर के बाहर पिछले चार मैचों में उसने केवल तीन ही गोल किए हैं, जोकि कुआड्राट के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

नॉर्थईस्ट और बेंगलुरू आईएसएल में अब तक सात बार आमने-सामने हो चुकी है और मेजबान टीम को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है. ऐसे में इस मुकाबले के माध्यम से वो अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगी. दोनों टीमें इस सीजन में गोलरहित ड्रॉ खेल चुकी है.

ये मैच शाम छह बजे से खेला जाएगा. आयोजकों ने पहले कहा था कि ये मैच सुरक्षा कारणों से बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा. लेकिन गुवाहाटी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब इस मैच को दर्शकों के लिए भी खोल दिया गया है. दर्शक चार बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं.

गुवाहाटी: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने पर होगी. नॉर्थईस्ट को अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है और टीम पिछले तीन मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है. एटीके के खिलाफ न सिर्फ टीम को सीजन की पहली हार मिली बल्कि उनके स्टार स्ट्राइकर एसामौह ग्यान भी चोटिल हो गए थे. वो अब अगले मैच में नहीं खेलेंगे.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच रोबर्ट जर्नी ने कहा,"ये हमारे लिए बहुत बुरा था. ये सबसे खराब मैच था, जोकि हम खेले. हमने इससे खराब पहले कभी नहीं खेला था. हमें इस दिन को भुलकर कड़ी मेहनत करना जारी रखना होगा."

टीम के लिए राहत की बात ये है कि उरुग्वे के मिडफील्डर फेडेरिको गालेगो टीम में लौट आए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में चार गोल किए और कई असिस्ट किया था. मेजबान टीम का डिफेंस अपनी लय में नहीं है और टीम को तीन मैचों में छह गोल खाने पड़े हैं.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

जर्नी ने कहा,"बेंगलुरू भारत की एक मजबूत टीम है. लेकिन हमने देखा है कि बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले खुले हैं. पिछले मैच में भी हमारे पास जीत की संभावना थी और कल भी है. इसलिए हमें पता है कि क्या होगा."

दूसरी तरफ बेंगलुरू को भी अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वो हार टीम की इस सीजन की उसकी पहली हार थी. मौजूदा चैम्पियन को ये हार मुम्बई सिटी के हाथों मिली थी, जिसने इंजरी टाइम में रॉवलिन जॉर्जेज के गोल की मदद से उसे 3-2 से हराया था.

बेंगलुरू एफसी के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा,"पिछले साल हम चैम्पियन थे, लेकिन मिकू के रूप में हमें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी खोना पड़ा था. इस साल हम दुर्भाग्यूपर्ण है. आशिक ने अब तक एक भी गोल नहीं किया है जबकि उदांता ने एक गोल किया है. हमारे साथ समस्याएं हैं, लेकिन हमने डिफेंस पर काफी काम किया है."

बेंगलुरू एफसी
बेंगलुरू एफसी

इस सीजन में बेंगलुरू का डिफेंस काफी मजबूत लग रहा है और टीम ने अब तक केवल पांच गोल खाएं हैं. लेकिन दूसरी तरफ घर के बाहर पिछले चार मैचों में उसने केवल तीन ही गोल किए हैं, जोकि कुआड्राट के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

नॉर्थईस्ट और बेंगलुरू आईएसएल में अब तक सात बार आमने-सामने हो चुकी है और मेजबान टीम को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है. ऐसे में इस मुकाबले के माध्यम से वो अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगी. दोनों टीमें इस सीजन में गोलरहित ड्रॉ खेल चुकी है.

ये मैच शाम छह बजे से खेला जाएगा. आयोजकों ने पहले कहा था कि ये मैच सुरक्षा कारणों से बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा. लेकिन गुवाहाटी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब इस मैच को दर्शकों के लिए भी खोल दिया गया है. दर्शक चार बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं.

Intro:Body:

ISL-6 : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी नॉर्थईस्ट और बेंगलुरू एफसी



 



आईएसएल में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मुकाबले से पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच रोबर्ट जर्नी ने कहा है कि बेंगलुरू एक मजबूत टीम है लेकिन पिछले मैच की तरह ही हमारे पास जीत की पूरी संभावना है.





गुवाहाटी: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने पर होगी. नॉर्थईस्ट को अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है और टीम पिछले तीन मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है. एटीके के खिलाफ न सिर्फ टीम को सीजन की पहली हार मिली बल्कि उनके स्टार स्ट्राइकर एसामौह ग्यान भी चोटिल हो गए थे. वो अब अगले मैच में नहीं खेलेंगे.



नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच रोबर्ट जर्नी ने कहा,"ये हमारे लिए बहुत बुरा था. ये सबसे खराब मैच था, जोकि हम खेले. हमने इससे खराब पहले कभी नहीं खेला था. हमें इस दिन को भुलकर कड़ी मेहनत करना जारी रखना होगा."



टीम के लिए राहत की बात ये है कि उरुग्वे के मिडफील्डर फेडेरिको गालेगो टीम में लौट आए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में चार गोल किए और कई असिस्ट किया था. मेजबान टीम का डिफेंस अपनी लय में नहीं है और टीम को तीन मैचों में छह गोल खाने पड़े हैं.



जर्नी ने कहा,"बेंगलुरू भारत की एक मजबूत टीम है. लेकिन हमने देखा है कि बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले खुले हैं. पिछले मैच में भी हमारे पास जीत की संभावना थी और कल भी है. इसलिए हमें पता है कि क्या होगा."



दूसरी तरफ बेंगलुरू को भी अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वो हार टीम की इस सीजन की उसकी पहली हार थी. मौजूदा चैम्पियन को ये हार मुम्बई सिटी के हाथों मिली थी, जिसने इंजरी टाइम में रॉवलिन जॉर्जेज के गोल की मदद से उसे 3-2 से हराया था.



बेंगलुरू एफसी के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा,"पिछले साल हम चैम्पियन थे, लेकिन मिकू के रूप में हमें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी खोना पड़ा था. इस साल हम दुर्भाग्यूपर्ण है. आशिक ने अब तक एक भी गोल नहीं किया है जबकि उदांता ने एक गोल किया है. हमारे साथ समस्याएं हैं, लेकिन हमने डिफेंस पर काफी काम किया है."



इस सीजन में बेंगलुरू का डिफेंस काफी मजबूत लग रहा है और टीम ने अब तक केवल पांच गोल खाएं हैं. लेकिन दूसरी तरफ घर के बाहर पिछले चार मैचों में उसने केवल तीन ही गोल किए हैं, जोकि कुआड्राट के लिए चिंता का विषय हो सकता है.



नॉर्थईस्ट और बेंगलुरू आईएसएल में अब तक सात बार आमने-सामने हो चुकी है और मेजबान टीम को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है. ऐसे में इस मुकाबले के माध्यम से वो अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगी. दोनों टीमें इस सीजन में गोलरहित ड्रॉ खेल चुकी है.



ये मैच शाम छह बजे से खेला जाएगा. आयोजकों ने पहले कहा था कि ये मैच सुरक्षा कारणों से बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा. लेकिन गुवाहाटी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब इस मैच को दर्शकों के लिए भी खोल दिया गया है. दर्शक चार बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.