ETV Bharat / sports

लिवरपूल में जेरार्ड की जगह कोई नहीं ले सकता : हैंडरसन

लिवरपूल ने 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के बाद से अपना पहला ईपीएल खिताब जीता है. मौजूदा कप्तान जॉर्डन हैंडरसन ने इस जीत को पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड को समर्पित किया है.

हैंडरसन
हैंडरसन
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:53 PM IST

लिवरपूल: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हैंडरसन ने टीम की इस खिताबी जीत को क्लब के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड को समर्पित किया है. जेरार्ड की कप्तानी में लिवरपूल की टीम 2013-14 सीजन में खिताब के करीब पहुंची थी, लेकिन वो चैंपियन बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाई थी.

लिवरपूल ने हाल में ही अपने 30 साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया है. 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के बाद से लिवरपूल का ये पहला खिताब है.

पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड
पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड

लिवरपूल के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे जेरार्ड ने टॉफी जीते बिना ही क्लब को अलविदा कह दिया था. उनकी कप्तानी में लिवरपूल खिताब की दहलीज तक पहुंची थी, लेकिन चेल्सी के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.

हैंडरसन ने कहा,"ये मैंने सबसे पहले तब कहा था जब मुझे कप्तानी सौंपी गई थी. लोग मुझ पर संदेह कर सकते हैं और एक व्यक्ति के रूप में मेरी आलोचना कर सकते हैं. लेकिन मैं हमेशा यही कहूंगा कि इस क्लब में जेरार्ड की जगह कोई नहीं ले सकता."

लिवरपूल
लिवरपूल

उन्होंने कहा,"जब मैं कप्तान बना था तो मेरे दिमाग में ये बिल्कुल भी नहीं था कि मैंने उनकी जगह ली है. ये न केवल हमारे लिए, बल्कि ये स्टीव और केनी जैसे खिलाड़ियों के लिए भी है, जिनके लिए इस क्लब के लिए बहुत मायने हैं."

लिवरपूल: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हैंडरसन ने टीम की इस खिताबी जीत को क्लब के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड को समर्पित किया है. जेरार्ड की कप्तानी में लिवरपूल की टीम 2013-14 सीजन में खिताब के करीब पहुंची थी, लेकिन वो चैंपियन बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाई थी.

लिवरपूल ने हाल में ही अपने 30 साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया है. 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के बाद से लिवरपूल का ये पहला खिताब है.

पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड
पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड

लिवरपूल के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे जेरार्ड ने टॉफी जीते बिना ही क्लब को अलविदा कह दिया था. उनकी कप्तानी में लिवरपूल खिताब की दहलीज तक पहुंची थी, लेकिन चेल्सी के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.

हैंडरसन ने कहा,"ये मैंने सबसे पहले तब कहा था जब मुझे कप्तानी सौंपी गई थी. लोग मुझ पर संदेह कर सकते हैं और एक व्यक्ति के रूप में मेरी आलोचना कर सकते हैं. लेकिन मैं हमेशा यही कहूंगा कि इस क्लब में जेरार्ड की जगह कोई नहीं ले सकता."

लिवरपूल
लिवरपूल

उन्होंने कहा,"जब मैं कप्तान बना था तो मेरे दिमाग में ये बिल्कुल भी नहीं था कि मैंने उनकी जगह ली है. ये न केवल हमारे लिए, बल्कि ये स्टीव और केनी जैसे खिलाड़ियों के लिए भी है, जिनके लिए इस क्लब के लिए बहुत मायने हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.