पेरिस: स्टार खिलाड़ी नेमार के दो गोल की बदौलत शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांस फुटबॉल लीग में बोरडोक्स पर 3-2 की जीत दर्ज की.
नेमार (26वें और 43वें मिनट) के दो गोल के अलावा काइलियान एमबापे ( 63वें मिनट) ने भी एक गोल किया जिससे पीएसजी ने 63वें मिनट के बाद 3-0 की बढ़त बना ली थी.
ये भी पढ़ें- IPL-2022 में शास्त्री के अहमदाबाद टीम के कोच के रूप में साइनअप करने की संभावना
बोरडोक्स की टीम ने एलबर्थ एलिस (78वें मिनट) और एमबाये नियांग (90 प्लस दो मिनट) के गोलों की मदद से वापसी की कोशिश की लेकिन हार से नहीं बच सकी.
घुटने और पैर की मांसपेशियों में मामूली चोटों के कारण स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेस्सी इस मुकाबले में नहीं खेले.
इस जीत से पीएसजी ने दूसरे स्थान पर चल रहे लेन्स पर 10 अंक की बढ़त बना ली है जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे नीस से 11 अंक आगे है.
गत चैंपियन लिली की टीम घरेलू मुकाबले में सातवें स्थान पर चल रहे एंजर्स के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर 12वें स्थान पर चल रही है.
लिली को 27वें मिनट में तियागो जालो ने बढ़त दिलाई लेकिन एंजर्स को एजेदिन ओनाही ने 83वें मिनट में बराबरी दिला दी.