पेरिस: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी ) के मुख्च कोच थॉमस टुचेल ने कहा कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार अभी क्लब के कप्तान बनने के लायक नहीं हैं.
गौरतलब है पीएसजी ने शनिवार को फ्रेंच लीग के मैच में एंजर्स को 2-1 से पराजित किया. इस मैच में नेमार ने एक गोल किया और एक असिस्ट भी दिया.
मैच के बाद ये पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में नेमार पीएसजी के कप्तान हो सकते हैं, टुचेल ने कहा,"नहीं, हमारे पास दो कप्तान हैं थियागो सिल्वा और माक्र्विनहोस और हम उसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे. मैं समझता हूं नेमार का 'प्रोफाइल' अभी वैसा नहीं हैं कि वो कप्तान बन पाए."
टुचेल ने कहा,"वो अपनी कलात्मकता के कारण तकनीकी लीडर हैं, लेकिन वो आर्मबैंड पहनकर टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. हमें सिल्वा और माक्र्विनहोस का सम्मान करना चाहिए, वे दोनों खिलाड़ी बेहतरीन हैं."
आपको बता दें पीएसजी इस सीजन लीग का खिताब पहले ही अपने नाम कर चुकी है.