ETV Bharat / sports

वार्ने कालून I-LEAGUE सीजन में नई शुरुआत के लिए तैयार - वार्ने कालून

वार्ने कालून ने कहा कि 2018-19 का सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार हम एक नई शुरुआत करेंगे.

वार्ने कालून
वार्ने कालून
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : नेरोका एफसी के कप्तान वार्ने कालून पिछले सीजन को पीछे छोड़ आई-लीग के आगामी 2020-21 सीजन की नई शुरुआत करने को तैयार हैं. वार्ने ने कहा, "यह सच है कि हमारा आई-लीग का 2018-19 सीजन खराब रहा था. कुछ परिणाम हमारे खिलाफ गए, हालांकि हमने सब कुछ करने की कोशिश की. लेकिन यह एक नई शुरुआत होनी है और हम नेरोका को वहां पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जहां क्लब हुआ करता था."

वार्ने कालून
वार्ने कालून

नेरोका ने 2017-18 में अपने पहले सीजन में सभी का ध्यान खींचा था. क्लब ने अपने पदार्पण सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम दिन तक ट्रॉफी की दावेदारी पेश की थी लेकिन आखिरी में मिनर्वा पंजाब ने ट्रॉफी जीत ली थी. पिछला सीजन हालांकि टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था.

यह भी पढ़ें- टॉप्स योजना में शामिल हुए 8 पैरा एथलीट

उन्होंने कहा, "नेरोका घर से बाहर मेरा एक और घर है. इसलिए मैं यहां लंबे समय तक रहना चाहता हूं और इस क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता हूं. मैं यहां के लोगों को और उनके खेल के प्रति जुनून को काफी प्यार करता हूं. टीम जब बुरे दौर से जाएगी तो वह आपके साथ रो भी सकते हैं."

नई दिल्ली : नेरोका एफसी के कप्तान वार्ने कालून पिछले सीजन को पीछे छोड़ आई-लीग के आगामी 2020-21 सीजन की नई शुरुआत करने को तैयार हैं. वार्ने ने कहा, "यह सच है कि हमारा आई-लीग का 2018-19 सीजन खराब रहा था. कुछ परिणाम हमारे खिलाफ गए, हालांकि हमने सब कुछ करने की कोशिश की. लेकिन यह एक नई शुरुआत होनी है और हम नेरोका को वहां पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जहां क्लब हुआ करता था."

वार्ने कालून
वार्ने कालून

नेरोका ने 2017-18 में अपने पहले सीजन में सभी का ध्यान खींचा था. क्लब ने अपने पदार्पण सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम दिन तक ट्रॉफी की दावेदारी पेश की थी लेकिन आखिरी में मिनर्वा पंजाब ने ट्रॉफी जीत ली थी. पिछला सीजन हालांकि टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था.

यह भी पढ़ें- टॉप्स योजना में शामिल हुए 8 पैरा एथलीट

उन्होंने कहा, "नेरोका घर से बाहर मेरा एक और घर है. इसलिए मैं यहां लंबे समय तक रहना चाहता हूं और इस क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता हूं. मैं यहां के लोगों को और उनके खेल के प्रति जुनून को काफी प्यार करता हूं. टीम जब बुरे दौर से जाएगी तो वह आपके साथ रो भी सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.