लंदन: टॉटेनहम हॉट्सपर के स्ट्राइकर हैरी केन का कहना है कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर क्लब के साथ ईमानदारी से चर्चा करने की जरूरत है. केन ने क्लब छोड़ने के संकेत दिए हैं और कहा कि वह अपने भविष्य को स्वयं नियंत्रित कर सकते हैं.
इंग्लैंड के कप्तान केन का टॉटेनहम के साथ अभी तीन साल का करार बाकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, केन ने कहा है कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर चैयरमैन डेनियल लेवी के साथ चर्चा करने की जरूरत है.
केन ने कहा, "मेरे ख्याल से क्लब के साथ चर्चा करने की जरूरत है. मैं बड़े मुकाबले खेलना चाहता हूं और बड़े पल जीना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "इस सीजन में मैंने चैंपियंस लीग को देखा जिसमें इंग्लिश टीमें अच्छा कर रही हैं. यह ऐसे मुकाबले हैं जिसमें मैं शामिल होना चाहता हूं. मेरे करियर का यह वो पल है जहां मुझे देखना है कि मैं कहां हूं और मुझे ईमानदारी से चैयरमैन से चर्चा करने की जरूरत है."
इब्राहिमोविक चोट के कारण Euro 2020 से बाहर
केन का कहना है कि उन्हें लगता है कि चैयरमैन अंतिम निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि चैयरमैन इस बारे में प्लान बनाना चाहेंगे लेकिन मेरे ख्याल से जो मेरे लिए और इस वक्त मेरे करियर के लिए सही होगा मैं वो करूंगा."
टॉटेनहम लीग कप के इस सीजन में फाइनल में पहुंचा था जहां उसे मैनचेस्टर सिटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.