ETV Bharat / sports

ISL: मुंबई सिटी ने गोलकीपर लाचेंपा के साथ करार किया - I League

मुंबई सिटी एफसी के साथ जुड़ने के बाद युवा गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा ने कहा है कि मुझे पता है कि मुझे और कड़ी मेहनत करनी है और अब मैं अपने साथियों के साथ सीखने का इंतजार कर रहा हूं.

गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा
गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:22 PM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले युवा गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा के साथ करार करने की शुक्रवार को घोषणा की. 22 वर्षीय लाचेंपा इस करार के बाद अब 2022 तक मुंबई सिटी एफसी के लिए खेलते रहेंगे.

शिलांग लाजोंग एफसी अकादमी से फुटबॉल में कदम रखने वाले लाचेंपा ने 2015 में मेघालय के क्लब के साथ पेशेवर करार किया था.

गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा
गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा

सिक्किम के रहने वाले लाचेंपा ने शिलांग की तरफ से चार सीजन में 24 मैच खेले हैं. इसके बाद वो 2019 में आई लीग क्लब रियल कश्मीर से जुड़ गए थे.

लाचेंपा ने कहा, "ये मेरे लिए गर्वमय क्षण है, जो मेरे करियर का अगला कदम है और मुंबई सिटी के साथ मेरा भविष्य है. मैंने अपने फुटबॉल और अब तक के सफर का आनंद लिया है लेकिन मैं केवल शुरुआत कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मुझे और कड़ी मेहनत करनी है और अब मैं वास्तव में अपने साथियों के साथ काम करने और सीखने का इंतजार कर रहा हूं. मेरे लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है."

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले युवा गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा के साथ करार करने की शुक्रवार को घोषणा की. 22 वर्षीय लाचेंपा इस करार के बाद अब 2022 तक मुंबई सिटी एफसी के लिए खेलते रहेंगे.

शिलांग लाजोंग एफसी अकादमी से फुटबॉल में कदम रखने वाले लाचेंपा ने 2015 में मेघालय के क्लब के साथ पेशेवर करार किया था.

गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा
गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा

सिक्किम के रहने वाले लाचेंपा ने शिलांग की तरफ से चार सीजन में 24 मैच खेले हैं. इसके बाद वो 2019 में आई लीग क्लब रियल कश्मीर से जुड़ गए थे.

लाचेंपा ने कहा, "ये मेरे लिए गर्वमय क्षण है, जो मेरे करियर का अगला कदम है और मुंबई सिटी के साथ मेरा भविष्य है. मैंने अपने फुटबॉल और अब तक के सफर का आनंद लिया है लेकिन मैं केवल शुरुआत कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मुझे और कड़ी मेहनत करनी है और अब मैं वास्तव में अपने साथियों के साथ काम करने और सीखने का इंतजार कर रहा हूं. मेरे लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.