ETV Bharat / sports

मुंबई सिटी ने चेन्नईयिन के अजेय क्रम को रोका, शीर्ष पर जगह मजबूत की - फुटबॉल न्यूज

भेके ने चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती का फायदा उठाकर मुंबई की टीम की ओर से 86वें मिनट में विजयी गोल दागा.

Mumbai City halt Chennaiyin's unbeaten order, strengthen sit-in at the top
Mumbai City halt Chennaiyin's unbeaten order, strengthen sit-in at the top
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 2:24 PM IST

मडगांव: मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में राहुल भेके के गोल की बदौलत बुधवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में उसके अजेय क्रम को रोकते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.

भेके ने चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती का फायदा उठाकर मुंबई की टीम की ओर से 86वें मिनट में विजयी गोल दागा.

इस जीत से मुंबई सिटी के छह मैचों में 15 अंक हो गए हैं. चेन्नईयिन की टीम पांच मैचों में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

ये भी पढ़ें- स्टीवर्ट की हैट्रिक से जमशेदपुर एफसी की ओडिशा पर आसान जीत

इससे पहले ग्रेग स्टीवर्ट की पहले हॉफ की हैट्रिक की मदद से जमशेदपुर एफसी मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

`इस जीत से जमशेदपुर एफसी के छह मैचों में तीन जीत और दो ड्रॉ से 11 अंक हो गए हैं. दूसरी तरफ ओडिशा एफसी अपनी दूसरी हार के कारण दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर लुढ़क गयी है. उसके पांच मैचों में नौ अंक हैं.जमशेदपुर ने जबर्दस्त शुरुआत की और पहले चार मिनट के अंदर दो गोल दाग दिये. उसकी तरफ से कप्तान पीटर हार्टली ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया.इसके बाद स्टीवर्ट ने चौथे, 21वें और 35वें मिनट में गोल करके रही सही कसर पूरी कर दी

मडगांव: मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में राहुल भेके के गोल की बदौलत बुधवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में उसके अजेय क्रम को रोकते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.

भेके ने चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती का फायदा उठाकर मुंबई की टीम की ओर से 86वें मिनट में विजयी गोल दागा.

इस जीत से मुंबई सिटी के छह मैचों में 15 अंक हो गए हैं. चेन्नईयिन की टीम पांच मैचों में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

ये भी पढ़ें- स्टीवर्ट की हैट्रिक से जमशेदपुर एफसी की ओडिशा पर आसान जीत

इससे पहले ग्रेग स्टीवर्ट की पहले हॉफ की हैट्रिक की मदद से जमशेदपुर एफसी मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

`इस जीत से जमशेदपुर एफसी के छह मैचों में तीन जीत और दो ड्रॉ से 11 अंक हो गए हैं. दूसरी तरफ ओडिशा एफसी अपनी दूसरी हार के कारण दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर लुढ़क गयी है. उसके पांच मैचों में नौ अंक हैं.जमशेदपुर ने जबर्दस्त शुरुआत की और पहले चार मिनट के अंदर दो गोल दाग दिये. उसकी तरफ से कप्तान पीटर हार्टली ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया.इसके बाद स्टीवर्ट ने चौथे, 21वें और 35वें मिनट में गोल करके रही सही कसर पूरी कर दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.