नई दिल्ली: मोहन बागान के पूर्व फारवर्ड सोनी नोर्डे और आई लीग विजेता कोच किबू विकुना ने तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति जताई.
अम्फान ने 20 मई को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में तबाही मचाईई जिसमें कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के बड़े क्लब के लिये खेल चुके खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शहर के प्रति अपना लगाव जाहिर किया.
हैती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नोर्डे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "ये सब फोटो देखकर सचमुच बहुत दुख हो रहा है. मैं आप सभी के साथ हूं. भगवान निश्चित रूप से इस हालत से उबरने में हमारी मदद करेगा। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.
मोहन बाागन को आई लीग खिताब दिलाने के बाद विकुना इंडियन सुपर लीग टीम केरला ब्लास्टर्स से जुड़ गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा की, "इतना चिंतित था. मेरे भारतीय परिवार और इस तूफान अम्फान के बाद जिन इलाकों में तबाही आई, उन सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाए."
उन्होंने लिखा, "पश्चिम बंगाल के इतिहास में यह सबसे बड़ी आपदा है. उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं इस सत्र में मोहन बागान के अहम खिलाड़ी जोसेबा बेतिया ने इस्ंटाग्राम पर अम्फान से प्रभावित कोलकाता की फोटो साझा करते हुए लिखा, "यह देखकर बहुत दुख हुआ कि तूफान ने कोलकाता में क्या हाल कर दिया. कोलकाता में मेरे सभी दोस्तों और परिवार को मजबूती मिले, घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">