ETV Bharat / sports

30 नवंबर से खेला जाएगा आई लीग, पहला मैच मोहन बागान और आइजोल एफसी के बीच - मोहन बागान

आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच मोहन बागान और आईजोल एफसी के बीच खेला जाएगा. भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को आईलीग के कार्यक्रम की घोषणा की.

मोहन बागान
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:18 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी 30 नवंबर को शुरू हो रहे आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2019-20 सत्र के पहले मैच में घरेलू मैदान पर मोहन बागान से भिड़ेगा.

तीस नवंबर को ही एक अन्य मैच में गोकुलम केरल एफसी मणिपुर की नेरोका एफसी की मेजबानी करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को 11 टीमों की आईलीग के कार्यक्रम की घोषणा की.

आईलीग लोगो
आईलीग लोगो

गत चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी की टीम अपने अभियान की शुरुआत प्रतियोगिता के दूसरे दिन पदर्पण कर रही तिडिम रोड एथलेटिक यूनियन की मेजबानी के साथ करेगी.

तिडिम रोड एथलेटिक यूनियन आगामी सत्र में मणिपुर की दूसरी टीम है. एफआईएफएफ ने घोषणा की कि इन मैचों का प्रसारण टीवी पर होगा.

नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी 30 नवंबर को शुरू हो रहे आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2019-20 सत्र के पहले मैच में घरेलू मैदान पर मोहन बागान से भिड़ेगा.

तीस नवंबर को ही एक अन्य मैच में गोकुलम केरल एफसी मणिपुर की नेरोका एफसी की मेजबानी करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को 11 टीमों की आईलीग के कार्यक्रम की घोषणा की.

आईलीग लोगो
आईलीग लोगो

गत चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी की टीम अपने अभियान की शुरुआत प्रतियोगिता के दूसरे दिन पदर्पण कर रही तिडिम रोड एथलेटिक यूनियन की मेजबानी के साथ करेगी.

तिडिम रोड एथलेटिक यूनियन आगामी सत्र में मणिपुर की दूसरी टीम है. एफआईएफएफ ने घोषणा की कि इन मैचों का प्रसारण टीवी पर होगा.

Intro:Body:

नई दिल्ली: पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी 30 नवंबर को शुरू हो रहे आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2019-20 सत्र के पहले मैच में घरेलू मैदान पर मोहन बागान से भिड़ेगा.



तीस नवंबर को ही एक अन्य मैच में गोकुलम केरल एफसी मणिपुर की नेरोका एफसी की मेजबानी करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को 11 टीमों की आईलीग के कार्यक्रम की घोषणा की.



गत चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी की टीम अपने अभियान की शुरुआत प्रतियोगिता के दूसरे दिन पदर्पण कर रही तिडिम रोड एथलेटिक यूनियन की मेजबानी के साथ करेगी.



तिडिम रोड एथलेटिक यूनियन आगामी सत्र में मणिपुर की दूसरी टीम है. एफआईएफएफ ने घोषणा की कि इन मैचों का प्रसारण करेगा जो अगले साल अप्रैल तक खेले जाएंगे. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.