ETV Bharat / sports

मैक्सिको ने ओलंपिक फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच में अमेरिका को हराया

दोनों टीमें (मैक्सिको और अमेरिका) ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना होंडुरास से होगा. वहीं मैक्सिको लगातार 14वीं बार ओलंपिक क्वालीफायर जीता है और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा.

Mexico wins Olympic qualifying match against USA
Mexico wins Olympic qualifying match against USA
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:10 PM IST

गुआदलाजारा: यूरिएल एंटुना के 45वें मिनट में किए गोल की मदद से मैक्सिको ने ओलंपिक पुरूष फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अमेरिका को 1 - 0 से हरा दिया.

दोनों टीमें ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना होंडुरास से होगा. वहीं मैक्सिको लगातार 14वीं बार ओलंपिक क्वालीफायर जीता है और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें ओलंपिक के लिए 16 टीमों में जगह बनाएंगी. ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा 21 जुलाई से सात अगस्त तक टोक्यो, काशिमा, मियागी, सैतामा, सापोरो और याकोहामा में होगी.

इसके अलावा भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को ओमान के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी से मिलने वाली कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

दुबई दौरे पर भारतीय टीम को विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर काबिज ओमान के बाद 74वें नंबर पर काबिज यूएई के खिलाफ भी अगला मुकाबला खेलना है और ये दोनों मैच एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले की तरह ही है. ओमान के खिलाफ होने वाला ये मैच दुबई के मकतूम बिन राशिद स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा.

गुआदलाजारा: यूरिएल एंटुना के 45वें मिनट में किए गोल की मदद से मैक्सिको ने ओलंपिक पुरूष फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अमेरिका को 1 - 0 से हरा दिया.

दोनों टीमें ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना होंडुरास से होगा. वहीं मैक्सिको लगातार 14वीं बार ओलंपिक क्वालीफायर जीता है और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें ओलंपिक के लिए 16 टीमों में जगह बनाएंगी. ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा 21 जुलाई से सात अगस्त तक टोक्यो, काशिमा, मियागी, सैतामा, सापोरो और याकोहामा में होगी.

इसके अलावा भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को ओमान के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी से मिलने वाली कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

दुबई दौरे पर भारतीय टीम को विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर काबिज ओमान के बाद 74वें नंबर पर काबिज यूएई के खिलाफ भी अगला मुकाबला खेलना है और ये दोनों मैच एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले की तरह ही है. ओमान के खिलाफ होने वाला ये मैच दुबई के मकतूम बिन राशिद स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.