ETV Bharat / sports

मेसी ने पेले के इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की - लियोनेल मेसी और पेले

ब्राजील के दिग्गज पेले ने ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए खेलते हुए 643 गोल किए थे. शनिवार को ला लीगा के मैच में वेलेंसिया के खिलाफ गोल करते ही मेसी ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 12:29 PM IST

बार्सिलोना : लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना और वेलेंसिया के बीच 2-2 से ड्रॉ छूटे स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा मैच में गोल दागकर किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने के पेले के रिकार्ड की बराबरी की.

मेसी ने 2004 से लेकर अब तक बार्सिलोना की तरफ से 643 गोल दागे हैं और इस तरह से उन्होंने पेले के 1957 से 1974 तक सांतोस की तरफ से किए गए सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की.

मेसी बार्सिलोना ओर स्पेनिश लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

जनवरी 2018 में मेस्सी यूरोप की शीर्ष लीग में 366 गोल करके गर्ड मुलेर के बुंदेसलीगा में किए गए 365 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था. मेसी ने इससे पहले 2012 में 86 गोल करके मुलेर के एक साल में सर्वाधिक गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

पेले ने अर्जेंटीना फॉरवर्ड को इस नई उपलब्धि पर बधाई दी. पेले ने कहा, "आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि हर दिन एक ही शर्ट पहनने का क्या महत्व होता है. आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि उस स्थान से बेहतर कुछ नहीं होता जहां हम घर जैसा महसूस करते हैं. ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर बधाई लियोनेल."

Lionel Messi
लियोनेल मेसी और पेले

मेसी का बार्सिलोना से अनुबंध जून में समाप्त हो रहा है और वह जनवरी से अन्य क्लबों के साथ बातचीत करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

बार्सिलोना की अभी ला लिगा में अच्छी स्थिति में नहीं चल रहा है. वह पांचवें स्थान पर है और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से आठ अंक पीछे है. एटलेटिको ने लुई सुआरेज के दो गोल की मदद से एलची को 3-1 से हराया.

Lionel Messi
लियोनेल मेसी

मेसी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की. इससे उन्होंने टीम को बराबरी भी दिलायी. वेलेंसिया की तरफ से मोकटार डियाखाबी ने पहला गोल किया था. रोनाल्ड आरूजो ने 53वें मिनट में बार्सिलोना को बढ़त दिलायी लेकिन मैक्सी गोमेज ने 69वें मिनट में वेलेंसिया की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया.

अन्य मैचों में विल्लारीयाल ने ओसासुना को 3-1 से हराया जबकि सेविला ने वेल्लाडोलिड से मैच 1-1 से ड्रॉ खेला.

बार्सिलोना : लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना और वेलेंसिया के बीच 2-2 से ड्रॉ छूटे स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा मैच में गोल दागकर किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने के पेले के रिकार्ड की बराबरी की.

मेसी ने 2004 से लेकर अब तक बार्सिलोना की तरफ से 643 गोल दागे हैं और इस तरह से उन्होंने पेले के 1957 से 1974 तक सांतोस की तरफ से किए गए सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की.

मेसी बार्सिलोना ओर स्पेनिश लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

जनवरी 2018 में मेस्सी यूरोप की शीर्ष लीग में 366 गोल करके गर्ड मुलेर के बुंदेसलीगा में किए गए 365 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था. मेसी ने इससे पहले 2012 में 86 गोल करके मुलेर के एक साल में सर्वाधिक गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

पेले ने अर्जेंटीना फॉरवर्ड को इस नई उपलब्धि पर बधाई दी. पेले ने कहा, "आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि हर दिन एक ही शर्ट पहनने का क्या महत्व होता है. आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि उस स्थान से बेहतर कुछ नहीं होता जहां हम घर जैसा महसूस करते हैं. ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर बधाई लियोनेल."

Lionel Messi
लियोनेल मेसी और पेले

मेसी का बार्सिलोना से अनुबंध जून में समाप्त हो रहा है और वह जनवरी से अन्य क्लबों के साथ बातचीत करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

बार्सिलोना की अभी ला लिगा में अच्छी स्थिति में नहीं चल रहा है. वह पांचवें स्थान पर है और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से आठ अंक पीछे है. एटलेटिको ने लुई सुआरेज के दो गोल की मदद से एलची को 3-1 से हराया.

Lionel Messi
लियोनेल मेसी

मेसी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की. इससे उन्होंने टीम को बराबरी भी दिलायी. वेलेंसिया की तरफ से मोकटार डियाखाबी ने पहला गोल किया था. रोनाल्ड आरूजो ने 53वें मिनट में बार्सिलोना को बढ़त दिलायी लेकिन मैक्सी गोमेज ने 69वें मिनट में वेलेंसिया की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया.

अन्य मैचों में विल्लारीयाल ने ओसासुना को 3-1 से हराया जबकि सेविला ने वेल्लाडोलिड से मैच 1-1 से ड्रॉ खेला.

Last Updated : Dec 20, 2020, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.