ETV Bharat / sports

लियोनल मेसी ने साबित किया कि वो हैं विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर : बार्सिलोना कोच कोमैन - football

रियल बेटिस के खिलाफ कोमैन ने मेसी को स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया था वहीं वो दूसरे हाफ में रियल बेटिस के एक गोल करने के बाद मैदान में उतरे जिसके मात्र 2 मिनट के अंदर उन्होंने 2 खिलाड़ी और एक गोलकीपर के बीच से गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई.

Messi "best player in world" says Koeman after 3-2 win over Betis
Messi "best player in world" says Koeman after 3-2 win over Betis
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:10 AM IST

बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोना के बॉस रोनाल्ड कोमैन ने अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी के मैदान में उतरने के 2 मिनट के अंदर गोल करने पर कहा कि वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं.

ये भी पढ़े: गोडॉय क्रूज के स्ट्राइकर सैंटियागो गार्सिया की 30 वर्ष की आयु में मृत्यु

बता दें कि रियल बेटिस के खिलाफ कोमैन ने मेसी को स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया था वहीं वो दूसरे हाफ में रियल बेटिस के एक गोल करने के बाद मैदान में उतरे जिसके मात्र 2 मिनट के अंदर उन्होंने 2 खिलाड़ी और एक गोलकीपर के बीच से गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई.

कोमैन के अनुसार मेसी के बेंच से उतरने के साथ बार्सिलोना को तेज गति जारी रखने में मदद मिली जिसके बाद एक और गोल हुआ और बार्सिलोना को जीत मिल सकी.

कोमैन ने कहा, "हां, यह सच है कि लियोनेल मेसी के साथ बार्सिलोना एक बेहतर टीम है. वो दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है. वो एक बहुत ही रचनात्मक खिलाड़ी है और वो बहुत प्रभावी गोल करने वाला खिलाड़ी है. उसने मात्र 30 मिनट खेलकर साबित कर दिया है कि वो कितना महान खिलाड़ी है. उन्होंने फिर से साबित कर दिया है कि वो हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं."

ये भी पढ़े: सेरी-ए : जुवेंतस ने रोमा को 2-0 से हराया

बता दें कि बार्सिलोना और रियल बेटिस के बीच ला लीगा मैच के दौरान बार्सिलोना की टीम पहले हाफ में एक गोल खाने के बाद मेसीके आते ही चहक उठी खासकर तब जब उन्होंने

बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोना के बॉस रोनाल्ड कोमैन ने अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी के मैदान में उतरने के 2 मिनट के अंदर गोल करने पर कहा कि वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं.

ये भी पढ़े: गोडॉय क्रूज के स्ट्राइकर सैंटियागो गार्सिया की 30 वर्ष की आयु में मृत्यु

बता दें कि रियल बेटिस के खिलाफ कोमैन ने मेसी को स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया था वहीं वो दूसरे हाफ में रियल बेटिस के एक गोल करने के बाद मैदान में उतरे जिसके मात्र 2 मिनट के अंदर उन्होंने 2 खिलाड़ी और एक गोलकीपर के बीच से गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई.

कोमैन के अनुसार मेसी के बेंच से उतरने के साथ बार्सिलोना को तेज गति जारी रखने में मदद मिली जिसके बाद एक और गोल हुआ और बार्सिलोना को जीत मिल सकी.

कोमैन ने कहा, "हां, यह सच है कि लियोनेल मेसी के साथ बार्सिलोना एक बेहतर टीम है. वो दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है. वो एक बहुत ही रचनात्मक खिलाड़ी है और वो बहुत प्रभावी गोल करने वाला खिलाड़ी है. उसने मात्र 30 मिनट खेलकर साबित कर दिया है कि वो कितना महान खिलाड़ी है. उन्होंने फिर से साबित कर दिया है कि वो हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं."

ये भी पढ़े: सेरी-ए : जुवेंतस ने रोमा को 2-0 से हराया

बता दें कि बार्सिलोना और रियल बेटिस के बीच ला लीगा मैच के दौरान बार्सिलोना की टीम पहले हाफ में एक गोल खाने के बाद मेसीके आते ही चहक उठी खासकर तब जब उन्होंने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.