ETV Bharat / sports

'टेनिस के मेसी और रोनाल्डो हैं फेडरर और नडाल' - गियानलुइगी बफन

जुवेंतस के गोलकीपर गियानलुइगी बफन ने कहा है कि दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल टेनिस जगत के के लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो हैं.

buffin
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:00 PM IST

लंदन : जुवेंतस और इटली के दिग्गज गोलकीपर गियानलुइगी बफन मानते हैं कि रोजर फेडरर और राफेल नडाल टेनिस जगत के लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो हैं.

फेडरर और नडाल ने पुरुष टेनिस में खुद को बादशाह की तरह स्थापित किया है. दोनों के नाम क्रमश: 20 और 19 ग्रैंड स्लैम हैं.

रोजर फेडरर और राफेल नडाल
रोजर फेडरर और राफेल नडाल

बफन इन दोनों टेनिस सुपरस्टार्स के जबरदस्त फैन हैं. एक मैग्जीन के साथ हुए इंटरव्यू में बफन ने कहा, "फेडरर निसंदेह क्लास खिलाड़ी हैं. नडाल बेहद प्रतिभाशाली और कई चीजों का मिश्रण है. अगर ऐसा नहीं होता तो आप इतने सारे ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकते थे."

ये भी पढ़े- ला लीगा : बार्सिलोना ने सेविला पर की बड़ी जीत दर्ज, 4-0 से हराया

बफन ने कहा, "नडाल की मेहनत और लगातार सुधार करने की इच्छा उन्हें टेनिस इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के करीब लाती है. फेडरर और नडाल में उसी तरह तुलना की जा सकती है, जो मेसी और रोनाल्डो में की जाती है. मेरे लिए ये टेनिस जगत के मसी और रोनाल्डो हैं."

लंदन : जुवेंतस और इटली के दिग्गज गोलकीपर गियानलुइगी बफन मानते हैं कि रोजर फेडरर और राफेल नडाल टेनिस जगत के लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो हैं.

फेडरर और नडाल ने पुरुष टेनिस में खुद को बादशाह की तरह स्थापित किया है. दोनों के नाम क्रमश: 20 और 19 ग्रैंड स्लैम हैं.

रोजर फेडरर और राफेल नडाल
रोजर फेडरर और राफेल नडाल

बफन इन दोनों टेनिस सुपरस्टार्स के जबरदस्त फैन हैं. एक मैग्जीन के साथ हुए इंटरव्यू में बफन ने कहा, "फेडरर निसंदेह क्लास खिलाड़ी हैं. नडाल बेहद प्रतिभाशाली और कई चीजों का मिश्रण है. अगर ऐसा नहीं होता तो आप इतने सारे ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकते थे."

ये भी पढ़े- ला लीगा : बार्सिलोना ने सेविला पर की बड़ी जीत दर्ज, 4-0 से हराया

बफन ने कहा, "नडाल की मेहनत और लगातार सुधार करने की इच्छा उन्हें टेनिस इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के करीब लाती है. फेडरर और नडाल में उसी तरह तुलना की जा सकती है, जो मेसी और रोनाल्डो में की जाती है. मेरे लिए ये टेनिस जगत के मसी और रोनाल्डो हैं."

Intro:Body:

'टेनिस के मेसी और रोनाल्डो हैं फेडरर और नडाल'









जुवेंतस के गोलकीपर गियानलुइगी बफन ने कहा है कि दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल टेनिस जगत के के लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो हैं.



लंदन : जुवेंतस और इटली के दिग्गज गोलकीपर गियानलुइगी बफन मानते हैं कि रोजर फेडरर और राफेल नडाल टेनिस जगत के लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो हैं. फेडरर और नडाल ने पुरुष टेनिस में खुद को बादशाह की तरह स्थापित किया है. दोनों के नाम क्रमश: 20 और 19 ग्रैंड स्लैम हैं.



बफन इन दोनों टेनिस सुपरस्टार्स के जबरदस्त फैन हैं. एक मैग्जीन के साथ हुए इंटरव्यू में बफन ने कहा, "फेडरर निसंदेह क्लास खिलाड़ी हैं. नडाल बेहद प्रतिभाशाली और कई चीजों का मिश्रण है. अगर ऐसा नहीं होता तो आप इतने सारे ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकते थे."



बफन ने कहा, "नडाल की मेहनत और लगातार सुधार करने की इच्छा उन्हें टेनिस इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के करीब लाती है. फेडरर और नडाल में उसी तरह तुलना की जा सकती है, जो मेसी और रोनाल्डो में की जाती है. मेरे लिए ये टेनिस जगत के मसी और रोनाल्डो हैं."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.