ETV Bharat / sports

'बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला कतर मुकाबले से काफी अलग होने वाला है'

कोच इगोर स्टिमाक ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 15 अक्टूबर को कोलकाता में होने वाला मुकाबला कतर के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले से काफी अलग होगा.

Bangladesh
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:33 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने बुधवार को कहा कि वो चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग दूसरे दौर के मुकाबले के लिए उनसे सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हों.

भारत ने विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने पिछले मैच में 15 सितंबर को दोहा में कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था.

भारत अपने अगले मैच में 15 अक्टूबर को कोलकाता के वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा.

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक

स्टिमाक ने कहा,"कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोटों की समस्या के कारण कुछ अनिश्चितताएं हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला कतर के खिलाफ पिछले मुकाबले से काफी अलग होने वाला है. हम चाहते हैं कि हमारे सारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हों और मुकाबले के लिए तैयार रहें."

गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से होने वाले तैयारी शिविर के लिए क्रोएशिया के स्टिमाक ने 29 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है. इस हफ्ते के अंत में खिलाड़ियों की सूची को 25 तक सीमित किया जाएगा.

भारतीय फुटबॉल टीम के साथ कोच
भारतीय फुटबॉल टीम के साथ कोच

मिडफील्डर अमरजीत सिंह कियाम कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और टीम का हिस्सा नही हैं.

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और कमलजीत सिंह.

डिफेंडर: प्रीतम कोटल, निशु कुमार, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलुई, अनस एडाथोडिका, अनवर अली (जूनियर), मंदार राव देसाई, सुभाशीष बोस और जैरी लालरिनजुआला.

मिडफील्डर: उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नांडिस, ब्रैंडन फर्नांडिस, हालीचरण नारजरी, ललियनजुआला चांग्ते और आशिक कुरुनियन.

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह और फारुख चौधरी.

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने बुधवार को कहा कि वो चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग दूसरे दौर के मुकाबले के लिए उनसे सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हों.

भारत ने विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने पिछले मैच में 15 सितंबर को दोहा में कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था.

भारत अपने अगले मैच में 15 अक्टूबर को कोलकाता के वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा.

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक

स्टिमाक ने कहा,"कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोटों की समस्या के कारण कुछ अनिश्चितताएं हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला कतर के खिलाफ पिछले मुकाबले से काफी अलग होने वाला है. हम चाहते हैं कि हमारे सारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हों और मुकाबले के लिए तैयार रहें."

गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से होने वाले तैयारी शिविर के लिए क्रोएशिया के स्टिमाक ने 29 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है. इस हफ्ते के अंत में खिलाड़ियों की सूची को 25 तक सीमित किया जाएगा.

भारतीय फुटबॉल टीम के साथ कोच
भारतीय फुटबॉल टीम के साथ कोच

मिडफील्डर अमरजीत सिंह कियाम कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और टीम का हिस्सा नही हैं.

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और कमलजीत सिंह.

डिफेंडर: प्रीतम कोटल, निशु कुमार, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलुई, अनस एडाथोडिका, अनवर अली (जूनियर), मंदार राव देसाई, सुभाशीष बोस और जैरी लालरिनजुआला.

मिडफील्डर: उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नांडिस, ब्रैंडन फर्नांडिस, हालीचरण नारजरी, ललियनजुआला चांग्ते और आशिक कुरुनियन.

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह और फारुख चौधरी.

Intro:Body:

'बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला कतर मुकाबले से काफी अलग होने वाला है'





 

कोच इगोर स्टिमाक ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 15 अक्टूबर को कोलकाता में होने वाला मुकाबला कतर के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले से काफी अलग होगा.



नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने बुधवार को कहा कि वो चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग दूसरे दौर के मुकाबले के लिए उनसे सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हों.



भारत ने विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने पिछले मैच में 15 सितंबर को दोहा में कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था.



भारत अपने अगले मैच में 15 अक्टूबर को कोलकाता के वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा.



स्टिमाक ने कहा,"कुछ खिलाड़ियों को हल्की चोटों की समस्या के कारण कुछ अनिश्चितताएं हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला कतर के खिलाफ पिछले मुकाबले से काफी अलग होने वाला है. हम चाहते हैं कि हमारे सारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हों और मुकाबले के लिए तैयार रहें."



गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से होने वाले तैयारी शिविर के लिए क्रोएशिया के स्टिमाक ने 29 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है. इस हफ्ते के अंत में खिलाड़ियों की सूची को 25 तक सीमित किया जाएगा.



मिडफील्डर अमरजीत सिंह कियाम कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और टीम का हिस्सा नही हैं.



संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:



गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और कमलजीत सिंह.

डिफेंडर: प्रीतम कोटल, निशु कुमार, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलुई, अनस एडाथोडिका, अनवर अली (जूनियर), मंदार राव देसाई, सुभाशीष बोस और जैरी लालरिनजुआला.

मिडफील्डर: उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नांडिस, ब्रैंडन फर्नांडिस, हालीचरण नारजरी, ललियनजुआला चांग्ते और आशिक कुरुनियन.

फारवर्ड: सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह और फारुख चौधरी.




Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.