मेड्रिड : वालेंसियन की सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मार्सेलो ने वानलेंसिया में बीच पर अपने परिवार के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों के अनुसार, मेड्रिड में रहने वाले के लिए कोमुनिडाड डी मैड्रिड छोड़ना मना है. वालेंसिया में स्पेन के अन्य हिस्सों से आने पर भी प्रवेश वर्जित है. रियल मेड्रिड के खिलाड़ी के लिए वालेंसिया के एक समुद्र तट पर एक परिवार की तस्वीर ली थी.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी फुटबॉल टीम लगातार तीसरे ओलंपिक में जगह बनाने से चूकी
सरकार के सूत्रों ने कहा है कि मासेलो का व्यवहार एकजुटता की कमी और असामाजिक को दर्शाता है.