ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर कवानी पर दुर्व्यवहार का आरोप - Manchester united news

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बयान में कहा, "एडिन्सन और क्लब की स्पष्ट राय है कि इस संदेश के पीछे किसी तरह की दुर्भावना नहीं थी. एडिन्सन को जैसे ही बताया गया कि इसका गलत अर्थ लगाया जा सकता है तो उन्होंने संदेश हटा दिया और माफी मांग ली थी."

Manchester united's striker Edinson cavani  charged under racism
Manchester united's striker Edinson cavani charged under racism
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:59 PM IST

लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर एडिन्सन कवानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने गुरुवार को दुर्व्यवहार का आरोप लगाया क्योंकि इस खिलाड़ी ने अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश शब्द का उपयोग किया था जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उनका इरादा स्नेहपूर्ण अभिवादन का था.

Manchester united's striker Edinson cavani  charged under racism
मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर कवानी

उरूग्वे के इस स्ट्राइकर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड की पिछले महीने साउथम्पटन पर 3-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया था.

कवानी को फुटबॉल संघ के आरोपों का जवाब देने के लिए चार जनवरी तक का समय दिया गया है.

यूनाईटेड ने बयान में कहा, "एडिन्सन और क्लब की स्पष्ट राय है कि इस संदेश के पीछे किसी तरह की दुर्भावना नहीं थी. एडिन्सन को जैसे ही बताया गया कि इसका गलत अर्थ लगाया जा सकता है तो उन्होंने संदेश हटा दिया और माफी मांग ली थी."

इसमें कहा गया है, "खिलाड़ी और क्लब अब इस आरोप पर विचार करेंगे और उसी अनुसार अपना जवाब देंगे."

लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर एडिन्सन कवानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने गुरुवार को दुर्व्यवहार का आरोप लगाया क्योंकि इस खिलाड़ी ने अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश शब्द का उपयोग किया था जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उनका इरादा स्नेहपूर्ण अभिवादन का था.

Manchester united's striker Edinson cavani  charged under racism
मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर कवानी

उरूग्वे के इस स्ट्राइकर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड की पिछले महीने साउथम्पटन पर 3-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया था.

कवानी को फुटबॉल संघ के आरोपों का जवाब देने के लिए चार जनवरी तक का समय दिया गया है.

यूनाईटेड ने बयान में कहा, "एडिन्सन और क्लब की स्पष्ट राय है कि इस संदेश के पीछे किसी तरह की दुर्भावना नहीं थी. एडिन्सन को जैसे ही बताया गया कि इसका गलत अर्थ लगाया जा सकता है तो उन्होंने संदेश हटा दिया और माफी मांग ली थी."

इसमें कहा गया है, "खिलाड़ी और क्लब अब इस आरोप पर विचार करेंगे और उसी अनुसार अपना जवाब देंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.