लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर एडिन्सन कवानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने गुरुवार को दुर्व्यवहार का आरोप लगाया क्योंकि इस खिलाड़ी ने अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश शब्द का उपयोग किया था जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उनका इरादा स्नेहपूर्ण अभिवादन का था.
उरूग्वे के इस स्ट्राइकर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड की पिछले महीने साउथम्पटन पर 3-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया था.
कवानी को फुटबॉल संघ के आरोपों का जवाब देने के लिए चार जनवरी तक का समय दिया गया है.
यूनाईटेड ने बयान में कहा, "एडिन्सन और क्लब की स्पष्ट राय है कि इस संदेश के पीछे किसी तरह की दुर्भावना नहीं थी. एडिन्सन को जैसे ही बताया गया कि इसका गलत अर्थ लगाया जा सकता है तो उन्होंने संदेश हटा दिया और माफी मांग ली थी."
इसमें कहा गया है, "खिलाड़ी और क्लब अब इस आरोप पर विचार करेंगे और उसी अनुसार अपना जवाब देंगे."